बागेश्वर:राजकीय डिग्री कॉलेज के पास सरयू नदी में नहाते समय एक नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र बह गया. जबकि, एक युवक ने सैंज के पास सरयू में छलांग लगा दी. युवक को पुलिस ने रेस्क्यू कर नदी से निकाला. उसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है. वहीं, सरयू में बहे किशोर की खोजबीन की जा रही है. बागेश्वर जिले में सरयू में कूदने और बहने की यह पांचवी घटना है.
सरयू में बहा शुभम कुमार:जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के कठायताबड़ा निवासी शुभम कुमार पुत्र संतोष कुमार (उम्र 14 वर्ष) अपने अन्य दो साथियों के आज शाम स्टेडियम के आसपास खेल रहा था. इसी बीच तीनों सरयू नदी किनारे चले गए और नहाने लगे. तभी एकाएक शुभम सरयू की लहरों में बह गया. बताया जा रहा है कि उसके अन्य साथी उसे बहता देख रोने लगे. रोने की आवाज सुन लोग मौके पर पहुंचे. तब पता चला कि किशोर सरयू में बह गया है. जिसके बाद को सूचना दी गई. अब पुलिस किशोर की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि शुभम कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता था.