रांची:राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में हज हाउस के पास तालाब में एक बच्चे के डूबने के बाद आक्रोशित भीड़ ने जमकर हंगामा किया, सड़क जाम कर दिया और अरगोड़ा-कडरू मार्ग को तीन घंटे तक जाम रखा. हटिया डीएसपी पीके मिश्रा की पहल के बाद जाम हटाया गया.
क्या है पूरा मामला
रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में हज हाउस के पास तालाब में 14 वर्षीय बच्चा डूब गया. बच्चे के डूबने के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर हज हाउस के पास सड़क जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि अगर प्रशासन समय पर मदद करता तो बच्चे को डूबने से बचाया जा सकता था.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय इरसाद नहाने के लिए तालाब में गया था, इसी दौरान वह पानी में डूब गया. सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर इरसाद को बचाने का प्रयास किया लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके. परिजनों ने प्रशासन से मदद मांगी थी लेकिन उन्हें मदद नहीं मिल सकी.
इरशाद के डूबने के बाद स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों के साथ हज हाउस के पास सड़क जाम कर दिया. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा तैयारियों में जुटी पुलिस को तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में हज हाउस पहुंचना पड़ा. हटिया डीएसपी पीके मिश्रा, अरगोड़ा थानेदार आलोक सिंह और रैफ के दर्जनों जवान मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया.
मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा