नालंदा: बिहार केनालंदामें मिट्टी के बर्तन में पटाखा फोड़ते समय हुए हादसे में बच्चे की मौत हो गई. मामला लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर में स्थित डॉ. अवधेश के गली का है. आनन फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. दिवाली मातम में बदल गई.
मिट्टी के बर्तन में फोड़ा पटाखा: मृतक की पहचान रामचंदपुर मोहल्ला निवासी स्व. सुनील कुमार के 15 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि दोपहर में दोस्तों के साथ घर के बाहर दरवाजा पर पटाखा फोड़ रहा था. पटाखा फोड़ने के दौरान मिट्टी का बर्तन से पटाखा को ढक दिया और पटाखा में आग लगाया तो मिट्टी का बर्तन फटकार इसके गले मे घुस गया. जिससे वह घायल हो गया.
इलाज के दौरान मौत: गले में मिट्टी का बर्तन घुस जाने से कराह रहे बच्चे को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने जांच उपरांत बालक को मृत घोषित कर दिया. नालंदा से पटाखा फोड़ने के दौरान हुए हादसे से इलाके में मातम पसर गया है. दीवाली की खुशियां मातम में बदल गई. हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
जांच में जुटी पुलिस: वहीं, घटना इस घटना की भनक तक पुलिस को नहीं मिली है. परिवार के लोग शव को पोस्टमार्टम कराए बग़ैर ही घर लेकर चले गए हैं. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद जांच में जुट चुकी है.
"दिवाली पर्व पर दोस्तों के साथ घर के बाहर पटाखा फोड़ रहा था. तभी अचानक उसके गर्दन में मिट्टी का बर्तन फटकर गले में घुस गया. जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."-मृतक की मौसी