बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में 6 महीने के मासूम की मौत, छत से गिराकर हत्या का शक, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया - BETTIAH MURDER

बेतिया में एक महिला ने बच्चे को छत से फेंक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया है.

बेतिया के इंदिरा चौक के नया टोला में जांच करती पुलिस
बेतिया के इंदिरा चौक के नया टोला में जांच करती पुलिस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2024, 9:40 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया से एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. जहां एक 6 महीने के मासूम को छत से नीचे फेंक दिया गया है. जिससे उसकी मौत हो गई हैं हैं. मासूमबच्चे की मौतके बाद तरह-तरह की बातें हो रही है कि आखिर इस मासूम का दुश्मन और हत्यारा कौन है?. चर्चाओं का बाजार गर्म है. मौके पर पहुंचे पुलिस से एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं. मासूम बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा गया है.

बेतिया में मासूम को छत से फेंका:घटना नगर थाना क्षेत्र इंदिरा चौक नया टोला की है. जहां एक 6 महीने के मासूम को छत से फेंक दिया गया है. जिससे घटनास्थल पर बच्चे की मौत हो गई. दरअसल सुबह 5 बजे बच्चे पर एक राहगीर की नजर पड़ी कि घर के नीचे एक मासूम मृत पड़ा हुआ है. देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी. बच्चे के परिजनों को सुबह पता चला कि उनका बच्चा छत से नीचे गिरा हुआ है.

घटना स्थल पर तफ्तीश करने पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम:मासूम मृत बच्चे के पिता राशिद उर्फ गुड्डू और मां आफरीन ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं बच्चा कैसे नीचे गिर गया. अंदेशा लगाया जा रहा है कि बच्चे को रात में छत से नीचे फेंका गया है. अब सवाल उठता की आखिर में यह 6 माह का मासूम ने किसी का क्या बिगाड़ा था. बच्चे की मौत के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं कि इस मासूम बच्चे ने किसी का क्या बिगाड़ा था.

बेतिया में इसी मकान से बच्चे को फेंका गया (ETV BHarat)

पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ:घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंची है. पुलिस ने पूछताछ के लिए एक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर में इस मासूम के बच्चे को किसने छत से फेंका और इसके हत्या के पीछे कारण क्या है. वही मासूम बच्चे की मौत के बाद इलाके में जितनी मुंह उतनी बात की जा रही है. फिलहाल पुलिस बच्चे के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

बेतिया में बच्चे की मौत के जांच में जुटी पुलिस (ETV Bharat)

"मासूम बच्चे की छत से गिरने से मौत हुई है. एक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. आखिर में बच्चे की मौत कैसे हुई है. बच्चे के परिजन का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं है कि आखिर में बच्चा कैसे गिरा. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी."- विवेक दीप, सदर एसडीपीओ, बेतिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details