बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में ठंड से बच्चे की मौत, स्कूल में प्रार्थना के दौरान हुई थी तबीयत खराब - लखीसराय में बच्चे की मौत

लखीसराय में एक सरकारी विद्यालय में पढ़ने के दौरान 7 वर्षीय बालक को ठंड गई. इस कारण बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद बच्चे के परिवार में हड़कंप मच गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 25, 2024, 4:33 PM IST

लखीसराय :बिहार के लखीसराय में पड़ रही अत्यधिक ठंड को लेकर आम जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है. बिहार सरकार इन सारी बातों से बेखबर विद्यालय खोले हुए है. सरकारी विद्यालय के शिक्षक मजबूर होकर विद्यालय में छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं. इसका खामियाजा एक 7 वर्षीय बालक ने अपनी जान देकर चुकाई है. दरअसल, लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल में बच्चे की ठंड लगने से मौत हो गई.

स्कूल में होने लगी बच्चे को उल्टी : मिली जानकारी के अनुसार अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय श्रीघना में विद्यालय में पढ़ने के दौरान एक 7 वर्षीय बालक को विद्यालय परिसर में ठंड से उल्टी होने लगी. विद्यालय प्रशासन के द्वारा बच्चों को उनके अभिभावक को बुलाकर उन्हें घर भेज दिया गया. जहां घर में थोड़ी देर के बाद ही बच्चों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बालक श्रीघना गांव निवासी चुनचुन मंडल के सात बर्षीय पुत्र रणवीर कुमार था.

ठंड के कारण हुई बच्चे की मौत : बताया जाता है कि स्कूल में प्रार्थना के बाद जब बच्चा कक्षा में पहुंचा तो उसकी तबीयत खराब होने लगी और उल्टी होना शुरू हो गया. तबीयत खराब होने की सूचना बालक के परिवार को दी गई. इसके बाद बालक की बहन वहां पहुंची और अपने साथ घर ले गई. परिजन आनन.फानन में स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां बालक की मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही कजरा पुलिस विद्यालय परिसर पहुंची और फिर मृतक परिजनों को समझाते हुए बच्चों के शव का पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लखीसराय ले गई.

"श्रीघना मध्य विद्यालय कजरा में एक बालक की तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी. इलाज के दौरान मौत हुई है. जांच से यह पता चला है कि बच्चे की तबीयत प्रार्थना के वक्त खराब हुई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई ."- विरेंद्र कुमार, एसआई, कजरा थाना

ये भी पढ़ें :लखीसरायः मोहडीह गांव के तालाब में एक बच्चे का मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details