लखीसराय :बिहार के लखीसराय में पड़ रही अत्यधिक ठंड को लेकर आम जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है. बिहार सरकार इन सारी बातों से बेखबर विद्यालय खोले हुए है. सरकारी विद्यालय के शिक्षक मजबूर होकर विद्यालय में छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं. इसका खामियाजा एक 7 वर्षीय बालक ने अपनी जान देकर चुकाई है. दरअसल, लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल में बच्चे की ठंड लगने से मौत हो गई.
स्कूल में होने लगी बच्चे को उल्टी : मिली जानकारी के अनुसार अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय श्रीघना में विद्यालय में पढ़ने के दौरान एक 7 वर्षीय बालक को विद्यालय परिसर में ठंड से उल्टी होने लगी. विद्यालय प्रशासन के द्वारा बच्चों को उनके अभिभावक को बुलाकर उन्हें घर भेज दिया गया. जहां घर में थोड़ी देर के बाद ही बच्चों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बालक श्रीघना गांव निवासी चुनचुन मंडल के सात बर्षीय पुत्र रणवीर कुमार था.