झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में खुलेगा राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, जानिए कहां - CHILD DEVELOPMENT TRAINING CENTER

खूंटी में राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा. इस संस्थान के लिए पांच एकड़ जमीन चिन्हित की गई है.

CHILD DEVELOPMENT TRAINING CENTER
खूंटी में खुलेगा बाल विकास संस्थान का प्रशिक्षण केंद्र (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 10, 2025, 7:48 PM IST

रांची:राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र गुवाहाटी, बेंगलुरु, इंदौर, लखनऊ और मोहाली के बाद अब झारखंड के खूंटी में भी खुलने जा रहा है. इसके तैयार हो जाने से झारखंड समेत पूर्वी भारत के राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडिशा एवं बिहार में योजना संचालित करने वाले कर्मियों के प्रशिक्षण का यह केंद्र बनेगा. केंद्र प्रायोजित इस संस्थान के लिए खूंटी के डीयर पार्क के पास पांच एकड़ जमीन चिह्नित की गई है. फिलहाल संस्थान शुरू करने के लिए स्मार्ट सिटी स्थित जुपमी भवन को किराये पर लेने की सहमति बनी है.

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शुक्रवार 10 जनवरी को भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने को लेकर अधिकारियों संग हुई बैठक में यह निर्णय लिया है. बैठक में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि संस्थान के द्वारा योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने वाले कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा और उनकी क्षमता को बढ़ाया जायेगा. अकेले झारखंड में ही ऐसे कर्मियों की संख्या लगभग 80 हजार के करीब है, जिसमें आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिका इत्यादि शामिल हैं.

अत्याधुनिक सुविधा से युक्त होगा यह संस्थान

राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा. इसमें प्रशिक्षण के साथ-साथ आवासीय सुविधा की भी व्यवस्था होगी. झारखंड मंत्रालय में हुई इस बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी के अलावा महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव चंद्रशेखर, सूडा के निदेशक अमित कुमार आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें:
हजारीबाग आंगनबाड़ी केंद्र डूमर की सेविका अतिथि के रूप में स्वतंत्रता दिवस समारोह की साक्षी बनेंगी, पीएम से भी मिलने का मौका - Anganwadi Center Dumar

वित्त मंत्री ने पेश किया अनुपूरक बजट, महिला एवं बाल विकास और ऊर्जा विभाग को सबसे ज्यादा पैसों की जरूरत, जानें क्या है वजह

महिला, बाल विकास पदाधिकारियों को अब खूंटी में मिलेगी ट्रेनिंग, नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली और लखनऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details