कोरबा:कटघोरा अंबिकापुर एनएच पर फिर एक दर्दनाक हादसा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी पिकअप में भेड़ बकरियों की तरह लदकर लोग सवारी कर रहे हैं, दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है.
पिकनिक मनाकर पिकअप पर लौट रहे थे 25 लोग : मालवाहक वाहनों में लोगों को न ढोया जाए, इस दिशा में अभियान चलाया गया. जागरूकता भी फैलाई गई. इसके बावजूद अब भी बग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को जानवरों की तरह लादकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जाता है.. ग्रामीण भी खुद सस्ता साधन होने की वजह से ऐसे मालवाहक वाहनों का उपयोग करते हैं.
संजीवनी एक्सप्रेस के जरिए घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल (ETV Bharat Chhattisgarh)
पिकअप पलटने से 12 साल की बच्ची की मौत: ग्राम पंचायत बनखेता के कांसामारा के ग्रामीणों को ऐसा करना रविवार की रात को महंगा पड़ गया. लगभग 25 ग्रामीण मालवाहक वाहन पिकअप में सवार होकर पर्यटन स्थल बुका पिकनिक मनाने गए थे. रविवार की रात वह अपने गांव कांसामारा वापस लौट रहे थे. इसी दौरान जटका चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घुमानीडांड के पास पिकअप से ड्राइवर ने अपना निमंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई. इसकी सूचना डायल 112 को दी गई. जिसके बाद एक संजीवनी डायल 108 संजीवनी एक्सप्रेस के जरिए हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस हादसे में एक 12 साल की मासूम बच्ची के मौत हो गई. 7 लोगों को गंभीर चोट आई है.
नेशनल हाईवे पर नहीं थम रहे हादसे: कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे 130 सड़क हादसों के लिए ब्लैक स्पॉट बना हुआ है. जहां हादसो का दौर लगातार जारी है. रविवार और सोमवार के दरमियानी रात को भी यहां एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. एक ही बाइक पर तीन लोग सवार होकर लौट रहे थे. कटघोरा थाना क्षेत्र के गांव तनाखार के पास ये एक्सीडेंट हुआ. इस हादसे में एक युवक की मौत हो चुकी है. जिसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है, जबकि दो अन्य घायल भी बुरी तरह से जख्मी हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा पहुंचाया गया है.