उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जलवायु परिवर्तन पर हुआ मंथन, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश - MEETING CLIMATE CHANGE

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ जलवायु परिवर्तन पर मंथन किया. साथ ही सीएस ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Chief Secretary Radha Raturi
उत्तराखंड मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 20, 2024, 7:01 AM IST

देहरादून:मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जलवायु परिवर्तन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जलवायु परिवर्तन से जुड़े विभिन्न विषयों पर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए. इस दौरान कृषि विभाग में गुणवत्ता युक्त जैविक खेती से लेकर पर्यटन विभाग में रिसर्च बढ़ाने और ऊर्जा विभाग में ऊर्जा संरक्षण पर काम करने जैसे मामलों पर चर्चा की गई.

सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जलवायु परिवर्तन पर स्टेट एक्शन प्लान की समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान जलवायु परिवर्तन पर स्टेट एक्शन प्लान में वांछित संशोधन के निर्देश दिए गए. इस दौरान जलवायु परिवर्तन से जुड़े विषयों पर मॉनिटरिंग और नियमित मूल्यांकन पर वन विभाग एवं पर्यावरण विभाग सहित विभिन्न विभागों के साथ चर्चा की गई. इसके साथ ही इस पर नीतिगत बिंदुओं और राज्य में ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन की स्थिति के साथ ही स्टेट एक्शन प्लान की वित्तीय पोषण पर भी बातचीत की गई.

इस दौरान कृषि और उद्यान विभाग के तहत कृषि भूमि की मिट्टी गुणवत्ता में सुधार के लिए जैविक खेती को बढ़ावा देने पर फोकस किया गया. किसानों को बेहतर कृषि माहौल देने के लिए सिंचाई की क्षमता को बढ़ाने और किसने की ऋण बीमा और आधुनिक मशीनों तक पहुंच बढ़ाने जैसे मामलों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जलवायु परिवर्तन पर स्टेट एक्शन प्लान के तहत पर्यटन विभाग को पर्यटन पर रिसर्च बढ़ाने कभी निर्देश दिए हैं. इस दौरान सस्टेनेबल टूरिज्म डेवलपमेंट गाइडलाइन बनाने के लिए भी कहा गया.

मुख्य सचिव ने वन विभाग को जैव विविधता और वन संरक्षण के लिए अनुसंधान के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में निर्माण और वन संरक्षण के लिए नीतिगत पहलुओं के साथ पीरूल का ईंधन और बायोगैस को प्राथमिकता देने के लिए भी कहा गया है. हालांकि ऊर्जा के रूप में वाटर हार्वेस्टिंग और नए सोलर प्रोजेक्ट के विकास समेत ऊर्जा संरक्षण पर क्षमता विकास को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई है.
पढ़ें-मुख्य सचिव के हवाले से बनाया फर्जी पत्र, सुरक्षा मुहैया कराने की 'साजिश', तीन पर मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details