देहरादून: उत्तराखंड में रोपवे से जुड़े विकास कार्य को करने के लिए ब्रिडकुल को नोडल एजेंसी घोषित करने की तैयारी है. देहरादून सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज अधिकारियों की बैठक लेते हुए इस संदर्भ में जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही ब्रिडकुल को विशेषज्ञ एजेंसी घोषित किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्रवाई करने के लिए भी कहा.
ब्रिडकुल को नोडल एजेंसी घोषित करने की तैयारी:दरअसल, उत्तराखंड में रोपवे विकास से जुड़ी कई योजनाएं गतिमान हैं. पर्वतीय राज्य होने के चलते रोपवे प्रोजेक्ट राज्य के लिए काफी अहम भी है. इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार भी रोपवे प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए समय-समय पर कई निर्देश जारी करती रहती है. इसी कड़ी में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों से ब्रिडकुल को रोपवे विकास के लिए राज्य सरकार की नोडल एजेंसी बनाए जाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए.