उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में जुटी सरकार, सीएस बोली 'खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के विकास पर हो फोकस'

38th National Games in Uttarakhand उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के लिए सरकार ने कमर कस ली है. दरसअल मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खेलों को लेकर होने वाली तैयारी पर बैठक की गई है. जिसमें मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को लंबे समय के लिए खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के विकास पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 16, 2024, 4:47 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों की ऐतिहासिक मेजबानी करने के लिए सरकार तैयारी में जुट गई है. जिसके तहत आज मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खेलों को लेकर होने वाली तैयारी के संबंध में बैठक की गई. जिसमें अधिकारियों को खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के विकास पर जोर देने के निर्देश दिए गए हैं.

खेल संस्कृति को भी विकसित करने की जरूरत:मुख्यसचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि राज्य में खेलों के विकास के लिए होने वाले कार्यों को इस रूप में आगे बढ़ाना हैं, ताकि प्रदेश के युवा खिलाड़ी भी आने वाले सालों तक इसका फायदा ले सकें. राज्य में स्पोर्ट्स स्पिरिट और खेल संस्कृति को भी विकसित किए जाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए प्रदेश में सड़कों के सुधार पर भी काम किया जाना जरूरी है. ऐसे में संबंधित विभागों के साथ बैठक करते हुए समय पर सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

राष्ट्रीय खेलों को ग्रीन नेशनल गेम्स से जोड़ा जाएगा:मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि अधिकारियों से इंटरनेट सुविधाओं को भी बेहतर बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों को एंटी ड्रग्स अभियान, ग्रीन नेशनल गेम्स और राज्य में खेल संस्कृति विकसित करने के अभियान से जोड़ने के भी निर्देश दिए गए हैं.

बैठक में रिसाइकिल्ड मेडल के उपयोग पर जोर:मुख्य सचिव ने कहा कि ग्रीन नेशनल गेम्स के रूप में आयोजन करने के लिए रिसाइकिल्ड मेडल के उपयोग पर भी जोर दिया जाए, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न अवसरों पर मिलने वाले स्मृति चिन्ह को दान करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान स्टेडियम और खेल स्थलों पर उरेडा के सहयोग से सोलर लाइट की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details