ETV Bharat / state

नए साल के जश्न के लिए 'दुल्हन' की तरह सजी पहाड़ों की रानी, होटल व्यवसायी दे रहे खास ऑफर - NEW YEAR CELEBRATION IN MUSSOORIE

मसूरी में पर्यटकों के लिए नए साल का जश्न खास बनाने की तैयारी है. वहीं पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा पुख्ता करने में जुटा है.

Mussoorie New Year Celebration
'दुल्हन' की तरह सजी मसूरी (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 31, 2024, 11:57 AM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी नए साल के जश्न मनाने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. स्थानीय कारोबारी और व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं मसूरी वह आसपास के सभी पर्यटक स्थल व होटल, होमस्टे, गेस्ट हाउस, रिजॉर्ट व कॉटेज की बुकिंग हो चुकी है. मसूरी पूरी तरीके से पर्यटकों से पैक होने जा रही है. मेहमान नवाजी को लेकर सभी होटल, रेस्टारेंट और पर्यटन से जुड़े व्यवसायी जुटे हुए हैं. मसूरी में पर्यटकों को लेकर होटल कारोबारी ने विशेष पैकेज तैयार किए हैं. साथ ही पर्यटकों को उत्तराखंड के व्यंजनों को परोसनी की तैयारी है.

मसूरी होटल एसोसिएशन के महासचिव अजय भार्गव और ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकेरजा ने बताया कि 2025 के आगमन के लिए मसूरी तैयार है. वीकेंड होने के कारण मसूरी पूरी तरह पैक नहीं है, लेकिन 60 से 70 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है और उन्हें उम्मीद है कि आज शाम तक मसूरी में होटल बुकिंग फुल हो जाएगी. उन्होंने बताया कि पर्यटकों के लिए विशेष पैकेज और खाने पीने की व्यवस्था की गई है. वहीं इस बार पहाड़ी व्यंजनों को भी पर्यटकों को परोसने के लिए तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि प्रशासन और पुलिस द्वारा पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं.

मसूरी में नए साल के जश्न की तैयारियां पूरी (Video-ETV Bharat)

मसूरी में पहली बार जाम से निपटने के लिए शटल सेवा शुरू की गई है. वहीं सैटेलाइट पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. इसको लेकर पिछले दिनों प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाई गई थी. इस बार मसूरी माल रोड में गोल्फ कार्ट का भी संचालन किया जा रहा है. जिसका पर्यटन जमकर आनंद ले रहे हैं.मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से तैयारी की गई है. मसूरी में जाम ना लगे इसको लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं.

सुरक्षा को लेकर भी मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. शराब पीकर रैश ड्राइविंग और हुड़दंग करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. एल्कोमीटर से लोगों को चेक किया जाएगा और अगर कोई भी शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को साथ ही हुडदंग करने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि मसूरी में सुरक्षा को लेकर हर चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पर्यटकों से शांति व्यवस्था बनाते हुए नये साल का जश्न मनाये और नियमों का उल्लंघन ना करने की अपील की है.
पढ़ें-उत्तराखंड: नए साल के जश्न के लिए 90 प्रतिशत होटल फुल, तमाम रेस्टोरेंट के बाहर मिलेगी टैक्सी की सुविधा

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी नए साल के जश्न मनाने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. स्थानीय कारोबारी और व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं मसूरी वह आसपास के सभी पर्यटक स्थल व होटल, होमस्टे, गेस्ट हाउस, रिजॉर्ट व कॉटेज की बुकिंग हो चुकी है. मसूरी पूरी तरीके से पर्यटकों से पैक होने जा रही है. मेहमान नवाजी को लेकर सभी होटल, रेस्टारेंट और पर्यटन से जुड़े व्यवसायी जुटे हुए हैं. मसूरी में पर्यटकों को लेकर होटल कारोबारी ने विशेष पैकेज तैयार किए हैं. साथ ही पर्यटकों को उत्तराखंड के व्यंजनों को परोसनी की तैयारी है.

मसूरी होटल एसोसिएशन के महासचिव अजय भार्गव और ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकेरजा ने बताया कि 2025 के आगमन के लिए मसूरी तैयार है. वीकेंड होने के कारण मसूरी पूरी तरह पैक नहीं है, लेकिन 60 से 70 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है और उन्हें उम्मीद है कि आज शाम तक मसूरी में होटल बुकिंग फुल हो जाएगी. उन्होंने बताया कि पर्यटकों के लिए विशेष पैकेज और खाने पीने की व्यवस्था की गई है. वहीं इस बार पहाड़ी व्यंजनों को भी पर्यटकों को परोसने के लिए तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि प्रशासन और पुलिस द्वारा पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं.

मसूरी में नए साल के जश्न की तैयारियां पूरी (Video-ETV Bharat)

मसूरी में पहली बार जाम से निपटने के लिए शटल सेवा शुरू की गई है. वहीं सैटेलाइट पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. इसको लेकर पिछले दिनों प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाई गई थी. इस बार मसूरी माल रोड में गोल्फ कार्ट का भी संचालन किया जा रहा है. जिसका पर्यटन जमकर आनंद ले रहे हैं.मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से तैयारी की गई है. मसूरी में जाम ना लगे इसको लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं.

सुरक्षा को लेकर भी मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. शराब पीकर रैश ड्राइविंग और हुड़दंग करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. एल्कोमीटर से लोगों को चेक किया जाएगा और अगर कोई भी शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को साथ ही हुडदंग करने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि मसूरी में सुरक्षा को लेकर हर चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पर्यटकों से शांति व्यवस्था बनाते हुए नये साल का जश्न मनाये और नियमों का उल्लंघन ना करने की अपील की है.
पढ़ें-उत्तराखंड: नए साल के जश्न के लिए 90 प्रतिशत होटल फुल, तमाम रेस्टोरेंट के बाहर मिलेगी टैक्सी की सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.