नई दिल्लीः दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार का कार्यकाल 31 अगस्त को खत्म होने जा रहा है. नए मुख्य सचिव के तौर पर एजीएमयूटी कैडर के 1989 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र का नाम फाइनल माना जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि दिल्ली के नए सीएस के रूप में धर्मेंद्र की नियुक्ति संबंधी आदेश जल्द जारी हो सकता है. IAS धर्मेंद्र वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव हैं. जिन्होंने यह जिम्मेदारी 19 अप्रैल 2022 को संभाली थी. नरेश कुमार को दिल्ली का मुख्य सचिव बनाए जाने के वक्त भी उनका नाम 2022 में काफी जोरशोर से चर्चाओं में रहा था.
दिल्ली के नए चीफ सेक्रेटरी की दौड़ में सबसे आगे निकलने वाले अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव धर्मेंद्र बीटेक (सिविल इंजीनियर) हैं. अरुणाचल प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी बनाए जाने से पहले वह नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के भी काफी समय तक चेयरपर्सन रहे हैं. इसके बाद उनको गृह मंत्रालय के आदेशों पर अप्रैल 2022 में अरुणाचल प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई. अब गृह मंत्रालय के आदेशों के बाद उनको बड़ी जिम्मेदारी देने की पूरी तैयारी की जा चुकी है.