नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी करने वाली भाजपा सरकार का गठन अगले सप्ताह तक हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विधानसभा चुनाव को लेकर जिस तरह गंभीरता दिखाई और दिल्ली सरकार के हर विभागों के कामकाज का स्वयं आकलन किया है, नई सरकार के काम करने के तौर-तरीके का अंदाजा लगाकर प्रशासन भी एलर्ट मोड में है. दिल्ली सचिवालय में भी नई सरकार की अगवानी के लिए हलचल तेज हो गई है.
केंद्र की भाजपा सरकार के काम करने के तौर-तरीके की तर्ज पर दिल्ली में भी नई सरकार के गठन होने से पहले ही सरकार के 100 दिनों के कामकाज का एजेंडा तय कर उसी दिशा में विभागों को निर्देश दिए जाने की पूरी संभावना है. इसलिए दिल्ली सरकार के सभी महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख भी नई सरकार के नए एजेंडे के अनुसार अपने कामकाज की रूपरेखा बनाने में जुट गए हैं. दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव धर्मेंद्र कुमार ने सभी विभाग प्रमुखों के अधिकारियों की एक मीटिंग भी बुलाई, इसमें उन्हें निर्देश दिया गया की नई सरकार के संभावित एजेंडे और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग एक रिपोर्ट तैयार करें, ताकि सरकार के गठन के पहले 100 दिनों में कौन-कौन से काम प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे.
इन चीजों पर काम करने को कहा: मुख्य सचिव ने इस रिपोर्ट में अधिकारियों को यह भी बताने को कहा कि उनके विभाग में जनकल्याण की कौन-कौन सी योजनाएं चल रही है. साथ ही यह बताने को कहा है कि अगर उन योजनाओं का लाभ और अधिक लोगों तक पहुंचाना हो तो क्या करना होगा. दिल्ली में नए लोगों को उन योजनाओं के दायरे में लाने के लिए उनके पास क्या प्लान है. पिछले विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था. जो पिछले विधानसभा चुनाव का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था.
पार्टी को मिला फायदा:वहीं उससे पहले दिल्ली में प्रतिमाह 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले को बिल में 50 फीसद की छूट मिलती थी. लेकिन वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल ने 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का ऐलान कर दिया था. साथ ही दिल्ली की डीटीसी बसों में महिलाओं की मुफ्त बस में सफर का भी ऐलान किया था. अब इस बार दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान निधि के तहत प्रतिमाह 2100 रुपये देने का ऐलान कर फैसला कर नया दांव खेला तो भाजपा ने 2500 रुपये देने की बात अपने संकल्प पत्र में कही, जिसका फायदा भी पार्टी को मिला.