लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 25 दिसंबर को रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. 25 दिसंबर के बाद से यात्री घर बैठे ट्रेनों की तरह बसों की लोकेशन ले सकेंगे. इससे उन्हें पता चल सकेगा कि कितनी देर में जिस पॉइंट से उन्हें बस पकड़नी है वहां पर बस पहुंच जाएगी.
इसके बाद ही वह अपने घर से बस पकड़ने के लिए निकलेंगे. इससे काफी समय की बचत होगी. सीएम 25 दिसंबर को ही परिवहन विभाग की 58 फेसलेस सेवाओं का भी शुभारंभ करेंगे. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को परिवहन निगम मुख्यालय पर महाकुंभ की तैयारी की समीक्षा बैठक के दौरान दी.
बस स्टेशनों पर बेहतर रहें यात्री सुविधाएं:परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की वार्षिक जयंती के अवसर पर फेसलेस सेवाओं का और परिवहन निगम के मार्गदर्शी ऐप का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे. महाकुम्भ-2025 को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम की बसें रोडवेज के बस स्टैण्ड से संचालित करायी जाएंगी. बस स्टेशन और बसों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था और स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. सभी जिलों में प्राइवेट बसों के सचांलन के लिए महाकुम्भ के लिए एक अस्थायी बस स्टैण्ड की स्थापना करायी जाएगी, जहां पर श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए सभी तरह की व्यवस्थायें जिनमें पेयजल, शौचालय, डोरमेटरी की व्यवस्थायें की जाएंगी. निगम और प्राइवेट बस स्टैण्ड पर हेल्प डेस्क के साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम से श्रद्धालुओं को सूचना दी जाएगी.