उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनेस करने के लिए बिना गारंटी और ब्याज के मिलेगा 5 लाख का लोन, डिजिटल ट्रांजेक्शन पर भी छूट - LUCKNOW NEWS

प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने प्रचार वाहनों को दिखाई हरी झंडी.

प्रमुख सचिव आलोक कुमार
प्रमुख सचिव आलोक कुमार (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 8:47 PM IST

लखनऊ : राजधानी में बुधवार को 'मुख्यमंत्री युवा उद्योग विकास अभियान' की शुरुआत की गई. प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाई. यह प्रचार वाहन उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर युवाओं को योजना के बारे में जागरूक करेंगे, वहीं लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करेंगे.

'मुख्यमंत्री युवा उद्योग विकास अभियान' की शुरूआत (Video credit: ETV Bharat)

प्रमुख सचिव ने बताया कि युवाओं को उद्योग में सहायता करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा उद्योग विकास अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत युवाओं को 5 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा. यह लोन ब्याज मुक्त होगा, जिस पर 10% मार्जिन मनी भी विभाग की ओर से दी जाएगी. 21 से 40 वर्ष की आयु के बीच की युवा जो आठवीं पास हैं, वह इस योजना के लिए विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए मैन्युफैक्चरिंग व सर्विसेज के लिए ही लोन दिया जाएगा. इसके अलावा आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थान से आवेदक के पास ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है. योजना की शुरुआत में 31 मार्च तक ट्रेनिंग की अनिवार्यता से छूट दी गई है.

प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया किऐसे युवा जिनके पास सरकारी संस्थान में ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट नहीं है, उन्हें विभाग के द्वारा ट्रेनिंग भी कराई जाएगी. ट्रेनिंग उपलब्ध कराने के बाद उनके व्यवसाय का प्रपोजल बनाकर वेबसाइट पर सबमिट किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद विभाग आवेदक को अप्रूवल देगा. इसके बाद आवेदक के खाते में लोन का पैसा भेजा जाएगा.

डिजिटल ट्रांजेक्शन पर भी छूट :प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा किडिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए इस योजना के तहत छूट दी जाएगी. डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर प्रति ट्रांजेक्शन एक रुपये, एक वर्ष में अधिकतम ₹2000 इस योजना के तहत लोगों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें : ये बैंक दे रहे 50 लाख तक के एजूकेशन लोन, विदेशों में पढ़ाई का सपना करें पूरा - EDUCATION LOAN

ABOUT THE AUTHOR

...view details