लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरटीओ कार्यालयों में पासपोर्ट कार्यालयों की तरह सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को देर रात परिवहन निगम एवं परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आरटीओ कार्यालयों में जनता से जुड़ी सुविधाएं बढ़ाएं. लोगों को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े. तकनीक का सहारा लें और सभी प्रक्रिया आसान करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि फर्जी लाइसेंस किसी भी स्थिति में न बनने पाए. आरटीओ ऑफिस में बाहरी व्यक्तियों की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए. पासपोर्ट कार्यालय की तरह ही सभी आरटीओ कार्यालयों में सुविधाएं जनता को दी जाएं. टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए प्रदेश के आरटीओ कार्यालयों को हाईटेक बनाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ई चालान लागू करने वाला यूपी पहला राज्य है, सीधे जनता से जुड़ा होने के कारण परिवहन विभाग बहुत महत्वपूर्ण विभाग है.
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सारथी ऐप एवं पोर्टल की तरह प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा फेसलेस सर्विसेज करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के जीवन के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, वह देश का भविष्य हैं. सुरक्षा की दृष्टि से अभियान चलाकर स्कूली वाहनों का फिटनेस टेस्ट कराएं.