उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025; संतों ने जताई चिंता, सीएम योगी ने कहा- समय पर पूरे होंगे सभी काम - MAHAKUMBH 2025

Mahakumbh 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुंभ की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण.

प्रयागराज में सीएम योगी ने की बैठक
प्रयागराज में सीएम योगी ने की बैठक (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 10:19 PM IST

प्रयागराज :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को संगम नगरी पहुंचे. यहां पर उन्होंने महाकुम्भ की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके साथ ही 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का भी निरीक्षण किया और सभी कार्यों को समय से पूरा करवाने का निर्देश दिया है. सीएम योगी ने महाकुंभ कार्यालय में अखाड़ों के साधु संतों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने संतों से मेला के कार्यों की जानकारी ली, जिसमें कुछ संतों ने मेला से लेकर शहर तक में चल रहे कार्यों की धीमी गति पर चिंता जताई, जिसके बाद सीएम ने सभी कार्यों को समय से पूरा करवाने का भरोसा दिया है.

प्रयागराज में CM YOGI ने की बैठक (Video Credit: ETV Bharat)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुंभ 2025 के कार्यों के साथ ही प्रधानमंत्री के 13 दिसंबर के दौरे की तैयारियों की विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही मेला क्षेत्र में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में बने प्रधानमंत्री के सभा स्थल का निरीक्षण, गंगा पूजन स्थल के साथ ही अन्य स्थानों पर चल रहे कार्यों को नजदीक से देखा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने मेला क्षेत्र में बने खोया पाया केंद्र और पब्लिक एकमोडेशन सेंटर का भी उद्घाटन किया. सीएम ने संगम क्षेत्र में खोया पाया केंद्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने इसे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक बड़ी पहल बताया है.

सीएम ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण :सीएम योगी ने 13 दिसंबर को पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए तैयार किए जा रहे सभा स्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने सभा स्थल की व्यवस्थाओं, सुरक्षा उपायों को देखा और सभी तैयारियों को समय से पूरा करवाने का निर्देश दिया. सीएम ने निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद अफसरों को महाकुंभ के साथ ही पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सीएम ने चेतावनी दी है कि किसी भी कार्य में किसी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

संतों ने सीएम को समस्याओं के बारे में बताया : बैठक में निर्मल अखाड़ा के सचिव महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री ने बैठक में मुख्यमंत्री को बताया कि कुंभ के लिए शहर में किए जाने वाले विकास कार्य अधूरे हैं, जिन्हें समय से पूरा करवाया जाए. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शहर के कई क्षेत्रों में जो तोड़फोड़ हुई है, उसकी वजह से लोगों को तमाम तरह की दिक्कतें आ रही हैं और कुंभ से पहले उन्हें सही नहीं करवाया गया तो महाकुंभ मेले के दौरान आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को भी इस तरह की तकलीफों से गुजरना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने सीएम को यह भी बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र में जहां पर अखाड़ों के शिविर बसाए जा रहे हैं.

उन इलाकों में भी अभी तक सड़क बिजली पानी की व्यवस्था पूरी नहीं हुई है. इसके साथ ही पांटून पुलों के कार्यों के पूरा न होने की जानकारी भी उन्होंने सीएम योगी को दी है. संतों की समस्याओं को सुनने के बाद सीएम योगी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि मेला शुरू होने से पहले सभी प्रकार के कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग के अफसर को सभी कार्यों में तेजी लाने और उसे समय से पहले पूरा करने का निर्देश भी दिया है.


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि महाकुंभ से जुड़े सभी कार्य किये जा रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह सब कार्य मेला के शुरू होने से पहले पूरे हो जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने महाकुम्भ जैसा इतना बड़ा आयोजन हो रहा है तो उसकी तैयारी में थोड़ी बहुत जो कमियां भी हैं, वह सब जल्द ही पूरी हो जाएंगी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सभी काम समय से पूरे हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद महाकुंभ मेले से जुड़े कार्यों की प्रगति जानने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं और अफसर के अलावा साधु संतों के साथ बैठक कर उनसे फीडबैक ले रहे हैं उससे ये पता चलता है कि वो खुद इस आयोजन को लेकर कितने गंभीर हैं.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; अटल अखाड़ा में शंभू पंच ही सर्वोपरि, गुजरात के गोंडवाना में हुई थी अखाड़े की स्थापना

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; सेंट्रल हॉस्पिटल में 10 बेड का आईसीयू तैयार, जानिए आपात स्थिति के लिए क्या हैं इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details