गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गोरखपुर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद एनेक्सी भवन के लोकार्पित सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. विकास कार्यों और कानून व्यव्स्था की समीक्षा के बाद उन्होंने दो टूक शब्दों में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले और मंडल में चल रही विकास परियोजनाओं में गति लाने के लिए मैन पावर को बढ़ाएं, प्रोजेक्ट को लटकाए नहीं. इसके बाद योगी आदित्यनाथ अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर पहुंचे, जहां उन्होंने पीपल के पौधे का रोपण किया. फिर बिगड़ैल हाथी गंगाराम के लिए चिड़ियाघर में बनाए गए प्रदेश के पहले हाथी बाड़ा का भी उन्होंने लोकार्पण किया. काफी देर तक वह हाथी बाड़ा में अपने विधायकों, वन मंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ टहलते रहे. इस दौरान हाथी गंगाराम को मुख्यमंत्री ने केला, नारियल, गुड और कई तरह की सामग्री भी खिलाई.
तय हो जवाबदेही:मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि परियोजना समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण हों, इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. इसके साथ यह भी जरूरी है कि हर प्रोजेक्ट के लिए एक नोडल अधिकारी तय करते हुए उनसे साप्ताहिक प्रगति ली जाए. हर प्रोजेक्ट की जिलाधिकारी या वरिष्ठ अधिकारी पंद्रह दिन पर समीक्षा करें, साथ ही परियोजनाओं की प्रगति को लेकर एक निश्चित अवधि पर जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जाए. उन्होंने जीडीए, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम, गीडा समेत विभिन्न विभागों की परियोजनाओं की ताजा प्रगति की जानकारी ली. कहा कि सभी परियोजनाओं की मॉनिटरिंग करने के लिए जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी होनी चाहिए. अधिकारी समय-समय पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठककर उन्हें विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराएं, उनसे मिलने वाले सुझावों पर भी ध्यान दें.
जन समस्याओं के निस्तारण में लाएं तेजी:मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी नियमित और संवेदनशील ढंग से सुनवाई करें. आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करने के साथ शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लें.