उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे सीएम धामी, लोगों की सुनी समस्याएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और सभी को गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज पर्व की शुभकामनाएं दी.

CM DHAMI REACHED KHATIMA
अपने गृह क्षेत्र खटीमा में सीएम धामी ने सुनी समस्याएं (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

खटीमा: सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत दौरे के बाद अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे. सीएम कैंप कार्यालय लोहिया हेड में सीएम धामी का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया. इसी बीच सीएम धामी ने जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को सुना. साथ ही अधिकारियों को तुरंत समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए.

खटीमा पहुंचे सीएम धामी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार खटीमा के लोहिया हेड स्थित सीएम कैंप कार्यालय पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता से मुलाकात की. मुख्यमंत्री धामी का दीपावली पर्व पर अपने गृह क्षेत्र पहुंचने से स्थानीय लोगों द्वारा फूल मालाओं और कुमाऊंनी व थरूवाटी नृत्य के साथ भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी लोगों को दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज पर्व की शुभकामनाएं दी. इसके बाद सीएम रात्रि विश्राम हेतु अपने निज आवास नगरा तराई रवाना हुए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंचे (PHOTO-ETV Bharat)

बनबसा नेपाल बॉर्डर पर सीएम ने मनाई दिवाली:वहीं, इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा नेपाल बॉर्डर का दौरा किया था. और एसएसबी कैंप पहुंचकर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी और आतिशबाजी की थी. साथ ही जवानों के साथ भोजन करके उन्हें गिफ्ट भेंट किए थे. इसके अलावा सीएम ने सभी जवानों का उत्साहवर्धन किया था और कहा था कि हमारी सरकार जवानों के लिए पूरी तरह से समर्पित है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details