करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया. सीएम नायब सैनी ने कहा "करनाल के लोगों का जो प्यार हमें मिल रहा है. उससे मैं अभिभूत हूं. चुनाव के दौरान मुझे राज्य के अलावा देश के अन्य भागों में भी जाना पड़ रहा है. 25 मई को जब वोटिंग होगी, तो उस दिन करनाल के लोग बड़ी संख्या में हमारी डबल इंजन सरकार को अपना वोट देंगे."
करनाल में नायब सैनी ने किया चुनाव प्रचार: सीएम नायब सैनी ने कहा "जनता द्वारा दिया गया एक-एक वोट मोदी जी और उन्हें ताकत प्रदान करेगा. हमारी सरकार ने हमेशा गरीबों की मजबूती के लिए काम किया है, किसानों के लिए योजनाएं बनाई हैं. देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही आगे बढ़ सकता है, ना कि कांग्रेस या राहुल गांधी के नेतृत्व में. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा बेवजह हाथ पैर मार रहे हैं, क्योंकि पार्टी के अंदर उन्हें जिंदा रहना है."
कांग्रेस पर साधा निशाना: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ता मंच पर बैठना तो दूर अगर वो पोस्टर में एक दूसरे के फोटो भी नहीं लगाते. अगर लगाते हैं, तो उसे फाड़ दिया जाता है. लोग उनकी नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी की नीतियों को पसंद कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने स्वाति मालीवाल की शिकायत पर कहा कि ये घमंडिया गठबंधन के लोग अपने आप तो कुछ भी करें, उस पर ये कुछ नहीं बोलते.
स्वाति मालीवाल के मामले पर दी प्रतिक्रिया: सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेश में अगर किसी महिला के साथ कुछ हो जाता है, तो प्रियंका वाड्रा गांधी और घमंडिया गठबंधन के लोगों के मुंह पर भी ताला लग जाता है. ये उनके दोहरे चेहरे हैं. एक चेहरा वो है जहां किसी अन्य प्रदेश में कुछ हो जाता है, तो परिवार सहित लोगों को उकसाने का काम करते हैं. लोग इस बात को समझते हैं कि जब उनके राज्य में कुछ होता है तो उनकी जुबान पर ताले लग जाते हैं.
बीजेपी संगठन को बताया 24 कैरेट सोना: उन्होंने कहा कि ये लोग भ्रष्टाचार करने का काम करते हैं और उनकी नीतियां देश को कमजोर करने वाली हैं. एक महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और सांसद पर अगर मुख्यमंत्री के घर में मारपीट हो जाती है, तो महिला कहां सुरक्षित है? जब अपने नेताओं से उसे इंसाफ नहीं मिला, तो उसने शिकायत दर्ज करानी पड़ी. नायब सैनी ने कहा कि हमारा संगठन 24 कैरेट का शुद्ध सोना है और कार्यकर्ता हमारे चौधरी हैं. 4 तारीख के बाद वो फिर चौधरी होंगे. उन्होंने कहा कि वो 4 तारीख के बाद फिर से लोगों के काम कराएंगे, अधिकारियों को काम करना होगा.
ये भी पढ़ें- 5 मिनट नहीं दे सके मनोहर लाल खट्टर ?...रोड शो के दौरान बवाल...महिलाओं-बेटियों से बात किए बगैर निकले - Ruckus in Manohar Lal Road show
ये भी पढ़ें- "स्वाति मालीवाल की जान को बहुत बड़ा ख़तरा, एक्सीडेंट करवाया जा सकता है, CM आवास नहीं...गटर आवास" - Swati Maliwal life in danger