भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों को 1573 करोड़ रुपये की सौगात दी है. इंदौर के नेहरू स्टेडियम में शनिवार को आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी बहनों के खाते में नवंबर माह की 1250 रुपये की राशि ऑनलाइन भेजी. इससे पहले एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने साढ़े चार सौ से अधिक दिव्यांगजनों को भी सवा करोड़ की राशि से लैपटॉप, मोटराइज्ड ट्रायसाइकल सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किए.
दरअसल इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में लाड़ली बहन योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 1.29 करोड़ रुपये के रूप में नवंबर माह की किस्त जमा कराई. सभी बहनों के खाते में उन्होंने 1250 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किया. इस कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री ने ग्रामीण हाट बाजार कार्यक्रम में 450 से अधिक दिव्यांग जनों को लैपटॉप, मोटर साइकिल सहित अन्य उपकरण वितरण किया.