बलरामपुर :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मोदी जी ने देश की तस्वीर बदल दी है. देश विश्व की 11वीं अर्थव्यवस्था से बदलकर तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है. लोकसभा चुनाव 2024 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार मौका दीजिए, ताकि तीसरे कार्यकाल में देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बना सकें. उन्होंने कहा कि देश विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और विकास के नए मापदंड स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश आवश्यक है.
जमीनों पर कब्जा करते थे माफिया :सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बलरामपुर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने से पहले गुंडाराज था. माफिया जमीनों पर कब्जा करते थे. गुंडे बहन बेटियों को परेशान करते थे लेकिन, अब किसी की हिम्मत नहीं की कोई आंख उठाकर भी देखे. अगर ऐसा करता है तो उसे यमराज निपटा देते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य तेजी से हो रहा है. प्रदेश विकास के नए मापदंड कायम कर रहा है. युवाओं को रोजगार और नौकरियां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा में पारदर्शिता बरती जा रही है जो लोग पेपर लीक मामलों में संलिप्त हैं उनसे सरकार सख्ती से निपट रही है और उनके घरों पर छापे डाले जा रहे हैं तथा उनकी संपत्ति को जब्त किया जा रहा है.