झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, ग्रामोद्योग को बढ़ावा और महिलाओं को प्रशिक्षित करने के दिए निर्देश - CM high level review meeting

रांची में सीएम चंपाई सोरेन ने उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने लघु, कुटीर एवं छोटे-छोटे ग्रामोद्योगों को बढ़ावा और महिलाओं को प्रशिक्षित करने का अधिकारियों को निर्देश दिए.

CM high level review meeting
अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 21, 2024, 8:31 PM IST

रांची:शुक्रवार झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग को बढ़ावा देने और सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए.

बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में बड़े-बड़े इंडस्ट्री के साथ-साथ लघु कुटीर एवं छोटे-छोटे ग्राम उद्योगों को भी हर हाल में बढ़ावा दें. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि झारखंड में सिल्क और तसर के भी अच्छे मात्रा में उत्पादन होते हैं. सिल्क और तसर से जुड़े झारखंड में कई अच्छे अवसर हैं. इसीलिए उन्होंने झारक्राफ्ट तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाएं ताकि सिल्क और तसर से जुड़े कारोबार से वह जुड़ सकें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को रोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसके अलावा उन्होंने राज्य में धागा उत्पादन के क्षेत्र में रोजगार को बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि तसर रेशम कोकुन की प्रोसेसिंग तथा धागा तैयार करने की ट्रेनिंग महिलाओं को जरूर दें. इसके अलावा प्रशिक्षित की गई महिलाओं को राज्य सरकार की नीति के तहत 35% सब्सिडी देकर उपकरण भी उपलब्ध करवाएं. जिससे वो अपने कारोबार को बढ़ा सके. वहीं उन्होंने बंद पड़े कारखाने और उद्योगों को पुनर्जीवित करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा रोजगार सृजन के लिए जितने भी संसाधन विकसित किए गए हैं. उनका बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार का अवसर देना हम सभी की जिम्मेदारी है, जितने भी राज्य सरकार के अधिकारी काम कर रहे हैं वह अपने कार्यशैली में बदलाव लाकर इन जिम्मेदारियां का तत्परता से निर्वहन करें.

वहीं राज्य में तेल और गैस के क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा जताते हुए यूके बेस्ड कंपनी शिनोमिन स्पेशलिटी फ्लूइड्स के प्रतिनिधि बेन अब्राहिम एवं गैरी कोलमन के साथ कंपनी के सीईओ विद्यासागर ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की. समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव एल ख्यांगते, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, उद्योग विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो, मुख्यमंत्री के सचिव अलवर राजकमल, आईएस शशि रंजन,सुशांत गौरव सहित राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:

सीएम चंपाई सोरेन का निर्देश, लैम्प्स पैक्स के नोटिस बोर्ड पर दें खाद-बीज की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी - Information Related to Fertilizer

चंपाई सरकार ने जातीय सर्वेक्षण कराने के लिए बढ़ाया कदम, झारखंड कैबिनेट की बैठक में कार्मिक को कार्य दायित्व सौंपने का लिया गया निर्णय, जानिए कैबिनेट के अहम निर्णय - Jharkhand Cabinet Meeting

ABOUT THE AUTHOR

...view details