मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बाड़मेर दौरा बाड़मेर.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को जिले की यात्रा पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और जनसभा को संबोधित किया. इस बीच सीएम शर्मा ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया और मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि चुनाव में जो वादे भाजपा ने किए, वो पूरे किए जाएंगे.
पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देने वाले आस्था के केन्द्र हैं. मंदिरों से सांस्कृतिक मूल्यों का निर्माण होता है. राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में मंदिरों से जुड़ी सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए महती प्रयास किए जा रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की संस्कृति और सभ्यता को पूरे विश्व में एक अलग पहचान मिली है और आस्था केन्द्रों को विकसित करने की दिशा में अभूतपूर्व काम हुआ है.
अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन में महाकाल लोक, यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ व केदारनाथ को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण जैसे विकास कार्य देश के सांस्कृतिक स्थलों को पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं. शर्मा ने कहा कि पशुपालन और खेती बाड़मेर की रीढ़ हैं. इन दोनों पर आलम जी महाराज की विशेष कृपा है. जब फसल की कटाई होती है, तो किसान सबसे पहले आलम जी महाराज के नाम से माणा भरके निकालते हैं और महाराज का आशीर्वाद उन्हें मिलता है.
धारा 370 और राम मंदिर पर ये बोले शर्मा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पार्टी ने देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में दो वादे किए थे. लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में लिखा था कि पूर्ण बहुमत के साथ आएंगे तो धारा 370 को हटाएंगे और राम मंदिर का निर्माण करेंगे. विरोधी लोग कहते थे कि धारा 370 को नहीं हटा सकते, खून की नदियां बह जाएगी. यह तो भारतीय जनता पार्टी का जुमला है. हम जो कहते हैं, वो जुमला नहीं होता है, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करते भी हैं. पूर्ण बहुमत की सरकार आई और हमने धारा 370 को धराशाई किया. आज कश्मीर में अमन-चैन है. पीएम ने जम्मू-कश्मीर के लिए योजनाएं भी निर्धारित की हैं. पिछले दिनों करीब 2 करोड़ पर्यटक कश्मीर पहुंचे हैं. ऐसे ही हमने कहा था कि हम रामलला का मंदिर बनाएंगे. लोग ताना मारते थे कि हम तारीख नहीं बताएंगे. हमने तारीख भी बताई और मंदिर का निर्माण भी किया. 22 जनवरी को रामलला की प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी हुआ.
इसे भी पढ़ें-शेखावाटी की प्यास बुझाने वाले एमओयू पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन, कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पहुंचकर किया स्वागत
सीएम शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि रामलला की प्रतिष्ठा में हमने उनको (कांग्रेस) भी बुलाया, लेकिन, रामलला जानते हैं किसे बुलाना है और किसे नहीं. कहते हैं ना जिसको राम तिलक कर देता है, उनकी मति पहले हर लेता है. उनकी ऐसी मति मारी गई, वो दर्शन का लाभ नहीं उठा सके.
कार्यक्रम में जुटे ग्रामीण और कार्यकर्ता आज देश की सीमाएं सुरक्षित : सीएम शर्मा ने कहा कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित है. पहले कोई भी आता था, कहीं भी बम फोड़कर चला जाता था लेकिन जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं, उसके बाद दुस्साहस करने वाले का जवाब घर में घुसकर दिया गया. उरी और पुलवामा का बदला लिया गया. यह पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ. सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस भी देश में जाते हैं, वह देश अगवानी करता है. पूरी दुनिया में उनकी चर्चा होती है. दो देशों की लड़ाई होती है तो वो भी कहते हैं कि हमारी मध्यस्थता भारत के अलावा कोई दूसरा देश नहीं कर सकता.
इसे भी पढ़ें-इस विधायक का बड़ा बयान, बोले- वसुंधरा को नीचा दिखाना चाहती है भजनलाल सरकार, यह है पूरा मामला
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर कसा तंज : सीएम भजनलाल शर्मा ने जनता से कहा कि आपने पूर्ण बहुमत दिया, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई. हमने चुनाव में जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करेंगे. हम वो लोग नहीं है, जो 5 साल कुछ नहीं किए और अंतिम तीन माह में करने लगे, और कह रहे हैं कि गारंटियों के साथ वादों पूरा कर रहे हैं. अरे भाई ! आपकी खुद की गारंटी नहीं, तो आप गारंटी किसको देना चाहते हैं. सरकार बने हुए 2 महीने का ही समय हुआ है, लेकिन जनता के बीच जो वादा लेकर गए थे, धीरे-धीरे हमने उनको पूरा करना शुरू कर दिया है.
पेपर लीक मामले पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि राजस्थान में 19 में से 17 पेपर आउट हुए थे. युवाओं के साथ धोखा हुआ था. भाजपा सरकार बनते ही एसआईटी का गठन किया गया है, जो पेपर लीक मामले पर काम कर रही है. 25 लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था. दो दिन पहले नेपाल से दो लोगों को पकड़कर लाया गया है और चार आरोपियों को कल ही गिरफ्तार किया गया है. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें-जयपुर में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, सीएम आवास का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा, श्रीनिवास बीवी गिरफ्तार
गुंडागर्दी और गैंगवार का कोई स्थान नहीं : सीएम शर्मा ने कहा कि प्रदेश में आये दिन गैंगवार होता था. भूमाफिया और खनन माफिया यहां आकर गुंडागर्दी करते थे. यहां हम गुंडागर्दी नहीं होने देंगे क्योंकि राजस्थान शक्ति और भक्ति की धरती है. यह शांति की धरती है. यहां गुंडागर्दी या गैंगवार का कोई स्थान नहीं है. हमारी सरकार ने गैंगवार टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसने भी अपना काम शुरू कर दिया है. प्रदेश को अपराधी की शरण स्थली नहीं बनने दिया जाएगा. साथ ही सीएम ने कहा कि जेल में कोई मोबाइल नहीं जाएगा, इस पर भी सख्त निर्देश दिए गए हैं.
डबल इंजन की सरकार गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध :शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पिछले एक दशक में गरीब कल्याण को प्राथमिकता देते हुए हर घर बिजली, हर घर जल पहुंचाने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आवास उपलब्ध करवाने सहित अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. राज्य सरकार भी गरीब कल्याण के हर संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी दिशा में पीएम किसान सम्मान निधि 2 हजार रुपए बढ़ाकर 8 हजार रुपए करना, गेहूं की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य में 125 रुपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस और सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1 हजार 150 रुपए करना जैसे जनकल्याणकारी निर्णय राज्य सरकार की ओर से किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-VIP कल्चर पर विराम! आम नागरिक की तरह ट्रैफिक नियमों का पालन करते दिखे सीएम भजनलाल
बाड़मेर के विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को बाड़मेर जिले की यात्रा पर पहुंचे. मुख्यमंत्री जयपुर से विशेष विमान से दोपहर बाद जिले के उतरलाई पहुंचे. यहां पर सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया. इसके पश्चात निर्दलीय विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, विधायक आदूराम मेगवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा, दीपक कड़वासरा व रमेशसिंह इन्दा के साथ ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया.
इसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से गुड़ामालानी के आलपूरा पहुंचे. यहां उन्होंने आलमजी मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राज्य मंत्री के. के. विश्नोई समेत कई लोग मौजूद रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सेड़वा के चालकना में चालकनेची माता मंदिर के पेनोरमा का अनावरण किया. सीएम शर्मा ने बाड़मेर कलेक्ट्रेट सभागार में सीमावर्ती इलाके के सरपंचों से संवाद किया और इसके बाद सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनावों में अबकी बार 400 पार का संदेश दिया. मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई करते हुए दूर-दराज से आई परिवादियों के ज्ञापन लिए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बुधवार रात को उत्तरलाई से जयपुर के लिए विशेष विमान से प्रस्थान किया.