अलवर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार शाम को अलवर पहुंचे. सीएम आरएसएस सरसंघ चालक मोहन भागवत से मिलने के लिए केशव कृपा पहुंचे. मोहन भागवत से मुलाकात करने के बाद सीएम अलवर के ढाईपेड़ी स्थित पूर्व विधायक सफिया खान के निवास पर पहुंचे और पिछले दिनों कांग्रेस विधायक जुबेर खान के आकस्मिक निधन पर परिजनों को सांत्वना दी. इसके बाद मुख्यमंत्री पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा से मिले और उन्हें पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त किया.
वन मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार को अलवर आए और संघ प्रमुख मोहन भागवत से उन्होंने आरएसएस कार्यालय केशव कृपा में भेंट की. इसके बाद मुख्यमंत्री विधायक जुबेर खां एवं पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा के पुत्र के निधन पर सांत्वना देने उनके निवास पर पहुंचे. उनका अलवर में कार्यक्रम करीब एक घंटे का रहा.