जोधपुर :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को जोधपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जोधपुर एयरपोर्ट पर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को जोधपुर के विकास कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक के बाद एयरपोर्ट से बाहर आए जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर समीक्षा बैठक रखी गई थी. इस समीक्षा बैठक में जोधपुर की सड़कें, ड्रेनेज प्लान और सीवरेज को लेकर समीक्षा की गई.
इस बैठक में विस्तृत समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सड़कों की गुणवत्ता की जांच के बेसिस पर 17 इंजीनियर और 16 ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देश दिए. इन सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा गत दौरे पर सीएम ने रिंग रोड को लेकर प्लान मांगा था, उस पर भी चर्चा हुई. साथ ही जोजरी नदी में प्रदूषण रोकने के लिए प्लान मांगा, जिस पर जेडीए के अधिकारियों ने 161 करोड़ रुपए का प्लान सीएम को दिया है. इसके अलावा बनाड़ रोड की स्थिति और वहां हो रहे कामों का फीडबैक भी सीएम ने लिया.