राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: गोवर्धन पूजा पर पूंछरी का लौठा पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, श्रीनाथ जी मंदिर में की विशेष पूजा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित पूंछरी का लौठा पहुंच कर श्रीनाथजी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की.

CM Bhajanlal Sharma
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूछरी का लौठा में श्रीनाथजी मंदिर में की पूजा (Photo ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

भरतपुर:गोवर्धन पूजा पर्व के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को पूंछरी का लौठा पहुंचे. यहां श्रीनाथजी के मंदिर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी पत्नी गीता देवी के साथ विशेष पूजा-अर्चना की. साथ ही गिरिराजजी का दुग्धाभिषेक किया. श्रीनाथजी और गिरिराज जी की पूजा-अर्चना कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों की खुशहाली और अमन चैन की कामना की.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गोवर्धन पूजा पर्व के अवसर पर शनिवार दोपहर हेलीकॉप्टर से पूंछरी का लौठा पहुंचे. यहां पहुंचने पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली और डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी पत्नी गीता देवी श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे. यहां पर मुख्यमंत्री शर्मा ने अपनी पत्नी और परिवार के साथ श्रीनाथजी की विशेष पूजा-अर्चना की.

पढ़ें: जानिए 'पूंछरी के लौठा' की कहानी, जिनके मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी हैं अनन्य भक्त

मुख्यमंत्री और उनका परिवार श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन और पूजा करने के बाद यहीं पर गिरिराज जी के दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने सपरिवार गिरिराज जी का दुग्ध व पंचामृत से अभिषेक किया. साथ में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह, वैर विधायक बहादुर सिंह और डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह ने भी गिरिराज जी की पूजा की.

गौरतलब है कि सीएम भजनलाल शर्मा श्रीनाथजी, गिरिराज जी और पूंछरी का लौठा के अनन्य भक्त हैं. मुख्यमंत्री बनने से पहले से ही भजनलाल शर्मा श्रीनाथजी के मंदिर पर हर माह भंडारे का आयोजन करते रहे हैं. इतना ही नहीं अपने पैतृक गांव अटारी में स्थित अपनी पैतृक खेती की जमीन से होने वाली पैदावार को भी गोशाला को दान करते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details