दिल्लीःराजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही है. आम आदमी पार्टी लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी कड़ी में गुरुवार शाम को दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री आतिशी ने पदयात्रा की. पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी ने बताया कि मुख्यमंत्री की पदयात्रा क्षेत्र में हुई है. इसका लोगों को खूब समर्थन मिला है. बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया है.
मुख्यमंत्री आतिशी ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर से हरी नगर तक पदयात्र की. इस दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के समर्थक और स्थानीय लोग मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने 10 सालों की दिल्ली सरकार के कार्यों की चर्चा की और कहा कि पार्टी को खत्म करने के लिए हमारे नेता अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला गया, लेकिन अब वह बाहर आ गए हैं.