बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में मृतक के परिजनों को 6 लाख रुपए देगी बार काउंसिल, चीफ जस्टिस ने लिया जायजा

Patna Transformer Blast: पटना में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट मामले में पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने सहिज अन्य जजों ने घटनास्थल का जायजा लिया. राज्य बार काउंसिल और बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया ने मृतक के परिजनों को 6 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट
पटना में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 8:30 PM IST

पटनाः बिहार केपटना सिविल कोर्ट परिसर में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट मामले को पटना हाईकोर्ट ने काफी गंभीरता से लिया. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन, जस्टिस आशुतोष कुमार, जस्टिस पीबी बजन्थरी, जस्टिस विपुल एम पंचोली के साथ राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने घटना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान वहां मौजूद वकीलों से घटना की जानकारी ली.

मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपएः बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने मृत परिवार के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. राज्य सरकार से मृत के परिजनों को 50 लाख रुपये और कम से कम वर्ग-3 की सरकारी नोकरी देने की मांग भी की गई है. इसके साथ जख्मी को मुफ़्त चिकित्सा मुहैया कराने की भी मांग की गई है.

राज्य बार काउंसिल करेगा आर्थिक मददः इन्होंने कहा कि घटना सरकारी लापरवाही का नतीजा है इसलिए ये सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि सरकार उक्त मामले में क्षतिपूर्ति करे. राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने भी मृत के परिजन को एक लाख रुपए और घायलों को 50- 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

कल होगी बैठकः कल 14 मार्च, 2024 को स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर एक अति आवश्यक बैठक आहूत की है. इसमें आगे की रूप रेखा पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा. काउंसिल की ओर से सरकार के सामने विभिन्न मांग रखने को लेकर चर्चा किया जाएगा.

बुधवार की घटनाः बुधवार को पटना के पीरबहोर थानाक्षेत्र में सिविल कोर्ट परिसर के बाहर अचानक से ट्रांसफर ब्लास्ट हो गया. इस घटना में एक वकील की झुलकर मौत हो गई. इस दौरान कई लोग झुलस गए. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी जख्मी वकीलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ेंःपटना सिविल कोर्ट कैंपस में बड़ा हादसा, ट्रांसफार्मर ब्लास्ट, 1 वकील की जिंदा जलकर मौत, कई झुलसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details