धनबादः मुख्य चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार धनबाद पहुंचे. लोकसभा चुनाव की तैयारी और मतदाता जागरुकता को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा के साथ बैठक की. जिला प्रशासन द्वारा वृहद स्तर पर आयोजित मतदाता स्वीप कार्यक्रम स्थल रणधीर वर्मा स्टेडियम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शामिल हुए. उन्होंने मतदाता जागरुकता को लेकर लोगों को संबोधित किया और शपथ दिलाई. आगामी 25 मई 2024 को धनबाद लोकसभा चुनाव में सभी से मतदान करने की अपील की.
वहीं जिला प्रशासन के द्वारा ड्राइंग, क्विज, कविता, मेहंदी आदि प्रतियोगिता में आयोजित की गई. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कविता के लिए राज प्रिया सिंह, क्विज के लिए अदिती कुमारी, डार्ट गेम के लिए सुमन कुमारी, स्लोगन के लिए आस्था कुमारी, मेहंदी के लिए जूही कुमारी, ड्राइंग के लिए स्वाति रानी एवं रूपा चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने सभी को लोकतंत्र में पूरी आस्था और लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए, बिना किसी प्रलोभन तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही.
वहीं झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि धनबाद और झरिया शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत अपेक्षा से बहुत कम रहा है. कई योग्य लोगों ने अपना नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं कराया है. वहीं कुछ मतदाता मतदान के दिन वोट डालने नहीं जाते. इस कारण मतदान प्रतिशत कम रहा है. आयोग के विश्लेषण के अनुसार इन शहरों में 75% से अधिक मतदान होना चाहिए. इसलिए मतदान के दिन सभी को अपनी भागीदारी दर्शानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से वे विभिन्न जिलों का भ्रमण कर रहे हैं और मतदाताओं से मतदान करने की अपील कर रहे हैं.