देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुटी हुई हैं. साथ ही मुख्य निर्वाचन कार्यालय भी तैयारियों में जुटा है. इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद सीईओ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने संबंधित अधिकारियों के साथ आज बैठक की. मीटिंग में मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोटर जागरूकता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं, ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके.
समय-सीमा के भीतर पूरी हों तैयारियां:बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि वोटर जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियों के साथ ही प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया की मदद ली जाए. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को वोटर जागरूकता कार्यक्रमों से जोड़ा जाए. इसके अलावा बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सचिवालय में नोडल अधिकारियों के साथ निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा भी की और भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई समय-सीमा के भीतर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.