झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीन भाइयों की मौत का बदला लेने लिए हुई थी छोटू रंगसाज की हत्या, एक साल से चल रही थी प्लानिंग - Chhotu Rangsaaz murder case - CHHOTU RANGSAAZ MURDER CASE

Gang war in Ranchi. रांची पुलिस ने कुख्यात अपराधी छोटू रंगसाज के हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है. छोटू की हत्या की साजिश रचने वाले गुड्डू खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छोटू रंगसाज की हत्या दो आपराधिक गिरोहों के गैंगवार का परिणाम था.

Gang war in Ranchi
Gang war in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 28, 2024, 8:31 PM IST

रांची: 23 मार्च 2024 को रांची के डेली मार्केट थाना के सामने स्थित कपड़ा बाजार के पास कुख्यात अपराधकर्मी छोटू रंगसाज की दिनदहाड़े हुई हत्या दो आपराधिक गैंग्स के बीच गैंगवार का नतीजा था. छोटू रंगसाज की हत्याकांड को उसके जानी दुश्मन गुड्डू खान के इशारे पर अंजाम दिया गया था.

गैंगवार में मारा गया छोटू रंगसाज

छोटू की हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य साजिशकर्ता फिरदौश खान उर्फ गुड्डू खान को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुड्डू खान ने ही मिंटू और साबिर नाम के दो शूटरों को छोटू की हत्या करने के लिए गढ़वा से रांची भेजा था. 23 मार्च की दोपहर गुड्डू खान के इशारे पर साबिर ने ईद की खरीदारी कर रहे हैं छोटू रंगसाज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मार डाला था.


वर्षो से चल रही दुश्मनी, कई मारे गए

छोटू रंगसाज और गुड्डू खान के बीच वर्षों से दुश्मनी चल रही है. गढ़वा बस स्टैंड और उसके आस पास छोटू और गुड्डू दोनों के ही गुर्गे रंगदारी वसूल करते थे साथ जमीन पर कब्जा करने से लेकर कई तरह के गैरकानूनी काम किया करते थे. दोनों के बीच अदावत इतनी बड़ी कि छोटू रंगसाज ने एक साल के भीतर गुड्डू खान के तीन भाइयों की हत्या कर दी. बदला लेने के लिए गुड्डू खान ने भी छोटू के एक भाई की गढ़वा में हत्या करवा दी थी. गिरफ्तार गुडू खान पर एक दर्जन से ज्यादा मामले थानों में दर्ज हैं.

एक साल से मौके की तलाश में था गुड्डू खान

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि गुड्डू खान पिछले एक साल से छोटू को मारने की प्लानिंग कर रहा था. इसी बीच छोटू गढ़वा छोड़कर रांची में रहने लगा था, जिसकी वजह से गुड्डू खान अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहा था. इसी बीच गुड्डू के शूटरों ने उसे यह बताया कि छोटू खान रांची में अकेले घूम रहा है उसे किसी दिन रेकी करके मारा जा सकता है.

मौका पाकर मार दिया गया

23 मार्च को गुड्डू खान के दो शूटर मिंटू और साबिर सुबह से ही छोटू रंगसाज की रेकी कर रहे थे और जब छोटू ईद की खरीदारी कर जैसे ही अपने बाइक की तरफ बढ़ा उसे गोली मार दी गई. रांची पुलिस के अनुसार छोटू हत्याकांड का मुख्य साजिश करता गिरफ्तार हो चुका है दोनों शूटर अभी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

छोटू मर्डर केस: पत्नी ने लगाया काठीटांड़ के मिंटू पर हत्या का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस - Chhotu murder case

छोटू रंगसाज मर्डर केसः शूटरों की तलाश में झारखंड से लेकर यूपी तक पुलिस कर रही छापेमारी - Chhotu Rangsaaj murder case

ABOUT THE AUTHOR

...view details