रांची: 23 मार्च 2024 को रांची के डेली मार्केट थाना के सामने स्थित कपड़ा बाजार के पास कुख्यात अपराधकर्मी छोटू रंगसाज की दिनदहाड़े हुई हत्या दो आपराधिक गैंग्स के बीच गैंगवार का नतीजा था. छोटू रंगसाज की हत्याकांड को उसके जानी दुश्मन गुड्डू खान के इशारे पर अंजाम दिया गया था.
गैंगवार में मारा गया छोटू रंगसाज
छोटू की हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य साजिशकर्ता फिरदौश खान उर्फ गुड्डू खान को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुड्डू खान ने ही मिंटू और साबिर नाम के दो शूटरों को छोटू की हत्या करने के लिए गढ़वा से रांची भेजा था. 23 मार्च की दोपहर गुड्डू खान के इशारे पर साबिर ने ईद की खरीदारी कर रहे हैं छोटू रंगसाज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मार डाला था.
वर्षो से चल रही दुश्मनी, कई मारे गए
छोटू रंगसाज और गुड्डू खान के बीच वर्षों से दुश्मनी चल रही है. गढ़वा बस स्टैंड और उसके आस पास छोटू और गुड्डू दोनों के ही गुर्गे रंगदारी वसूल करते थे साथ जमीन पर कब्जा करने से लेकर कई तरह के गैरकानूनी काम किया करते थे. दोनों के बीच अदावत इतनी बड़ी कि छोटू रंगसाज ने एक साल के भीतर गुड्डू खान के तीन भाइयों की हत्या कर दी. बदला लेने के लिए गुड्डू खान ने भी छोटू के एक भाई की गढ़वा में हत्या करवा दी थी. गिरफ्तार गुडू खान पर एक दर्जन से ज्यादा मामले थानों में दर्ज हैं.
एक साल से मौके की तलाश में था गुड्डू खान