छिंदवाड़ा। अच्छी पढ़ाई करने के बाद सिर्फ नौकरी पाकर ही ऊंचाइयों को हासिल नहीं किया जा सकता, बल्कि खुद का व्यापार शुरू कर आत्म संतुष्टि के साथ ही सफलता प्राप्त कैसे की जा सकती है. इसे छिंदवाड़ा के सेमड़ा गांव के रहने वाले प्रवेश पराड़कर से सीखा जा सकता है. एमबीए की पढ़ाई करने के बाद ये शख्स कड़कनाथ मुर्गे का पालन कर रहा है. जिसे अब वह विदेशों तक में निर्यात कर रहे हैं.
MBA के बाद शुरू किया मुर्गीपालन का काम
प्रवेश पराड़कर ने बताया कि वे चाहते तो एमबीए (MBA) करने के बाद किसी कंपनी में नौकरी कर सकते थे, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं बल्कि मालिक बनना था. उन्होंने पुश्तैनी जमीन में कड़कनाथ पोल्ट्री फार्म का व्यापार शुरू किया. जिससे वे खुद भी एक अच्छी आमदनी के साथ-साथ कई लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं. प्रवेश पराड़कर की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि बांग्लादेश और नेपाल में भी कड़कनाथ का निर्यात उनके पोल्ट्री फार्म से किया जा रहा है.
पढ़ाई के बाद कड़कनाथ पोल्ट्री फार्म के लिए थी ट्रेनिंग
एमबीए की पढ़ाई करने के बाद प्रवेश पराड़कर ने कृषि विज्ञान केंद्र से पोल्ट्री की ट्रेनिंग ली और फिर बिजनेस शुरू कर दिया. धीरे-धीरे अपना व्यापार बढ़ाया. जिससे कई किसान उनसे जुड़ते गए. फिलहाल करीब 3000 पक्षी से अधिक क्षमता की पोल्ट्री फार्म का वे संचालन कर रहे हैं. प्रवेश पराड़कर के साथ करीब 700 से 800 किसान जुड़ चुके हैं. मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत के कई स्थानों पर जाकर अब लोगों को इस व्यापर से जुड़ने के लिए ट्रेनिंग भी देते हैं.