छिंदवाड़ा।शहर में एक मुस्लिम महिला ने बीजेपी की सदस्यता लेकर भाजपा का प्रचार किया तो उसका पति नाराज हो गया. नाराज पति ने 8 साल पहले हुई शादी को तीन तलाक कहकर तोड़ दिया. महिला ने पति व ससुराल पक्ष के सदस्यों द्वारा उसे दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है.
महिला ने बीजेपी उम्मीदवार को दिया वोट
थाना कोतवाली के टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया"पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से प्रभावित होकर उसने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को अपना वोट दिया. इससे पहले उसने बीजेपी के लिए प्रचार भी किया था. इससे महिला का पति, सास व ननद नाराज हो गए. इसके बाद पति ने मारपीट करने के साथ तीन तलाक कहकर उससे रिश्ता तोड़ लिया."
महिला की 8 साल पहले हुई थी शादी
महिला ने बताया "8 साल पहले उसका निकाह अब्दुल आशिफ मंसूरी से हुआ. शादी के बाद से पति, सास व चार ननद मायके से दहेज में 5 लाख रुपए लाने का दबाव बनाकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने लगे. उसे घर से निकाल दिया गया. वह बेटे के साथ किराए के मकान में रह रही है. इस दौरान पति अब्दुल आशिफ मंसूरी ने उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ लिया."