मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शपथ लेते ही एक्शन में छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, रेल व सड़क मंत्री से की नई मांग - MP Vivek Sahu in Action

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 10:12 AM IST

Updated : Jun 28, 2024, 11:31 AM IST

छिंदवाड़ा के सांसद बंटी विवेक साहू सांसद पद की शपथ लेने के बाद से ही छिंदवाड़ा जिले के विकास को लेकर एक्शन में नजर आ रहे हैं. सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री समेत केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात कर कई ट्रेनों के स्टॉपेज फिर से शुरू करने और नई ट्रेन चालू करने के साथ ही फोरलेन बनाने के लिए मांग की.

VIVEK BUNTY MEETS ASHWINI VAISHNAV
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू (Etv Bharat)

छिन्दवाड़ा. रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए सांसद विवेक बंटी साहू ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. रेलमंत्री ने सांसद द्वारा दिए गए रेल सुविधाओं के मांग पत्र पर विस्तार से चर्चा की. सांसद विवेक बंटी साहू ने रेल मंत्री से नरसिंहपुर होते हुए सागर तक रेल्वे लाइन की स्वीकृृति प्रदान करने व छिंदवाड़ा से नागपुर डबल ट्रैक किए जाने की मांग की. सांसद ने दादा धाम एक्सप्रेस को पुनः प्रारम्भ किए जाने की भी रेलमंत्री से चर्चा की.

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू (ETV BHARAT)

पातालकोट एक्सप्रेस का स्टॉपेज सोनागिर जी में बने

सांसद विवेक बंटी साहू ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को बताया कि सिवनी से छिन्दवाड़ा होकर फिरोजपुर की ओर जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस सोनागिर जी स्टेशन से गुजरती है, जिसका स्टॉपेज यहां नहीं है. सिवनी, छिन्दवाड़ा, बैतूल, मंडला, नरसिंहपुर इत्यादि जिलों के जैन धर्मावलम्बियों के साथ-साथ सिवनी से लेकर फिरोजपुर तक आने वाले जिलों और इनके आसपास के जिलों में निवासरत श्रध्दालुओं की धार्मिक आस्थाओं को ध्यान में रखते हुए पातालकोट एक्सप्रेस का स्टॉपेज जैन तीर्थ सिद्ध क्षेत्र सोनागिरजी करने की मांग की गई.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ विवेक बंटी (ETV BHARAT)

दुरन्तो एक्सप्रेस शुरू करने की मांग

सांसद बंटी विवेक साहू ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर दुरंतो एक्सप्रेस को छिंदवाड़ा से मुम्बई चलाए जाने की भी मांग की. इसके साथ ही उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को नागपुर से छिंदवाड़ा और उज्जैन इंदौर तक चलाए जाने की मांग की. पांढुर्णा अब जिला बन गया है और यहां के रेल्वे स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व ट्रेन राप्तीसागर एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, जयंती एक्सप्रेस, पटना एक्सप्रेस, दीक्षा भूमि एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, बागमती एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, गंगाकावेरी एक्सप्रेस, स्वर्णजयंती एक्सप्रेस, बिकानेर एक्सप्रेस, स्वर्णजयंती सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्टापेज थे, जिन्हें कोरोना काल में बंद कर दिया गया था. इन स्टॉपेज को पुनः प्रारम्भ किए जाने की भी सांसद विवेक साहू ने मांग की.

Read more -

आजादी के बाद पहली बार छिन्दवाड़ा के 'मूल निवासी सांसद' लेंगे शपथ, कमलनाथ भी नहीं थे छिंदवाड़ा के मूल निवासी

नितिन गडकरी से की ये मांग

सावनेर-नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का दबाव अधिक होने से क्षेत्र की जनता इस मार्ग को फोर लेन बनाने को लेकर लंबे से समय से मांग कर रही थी. सांसद विवेक बंटी साहू नागरिकों की मांग पर केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले और क्षेत्र की जनता की मांग से अवगत कराते हुए सावनेर-नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन बनाने की मांग की.

Last Updated : Jun 28, 2024, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details