छिन्दवाड़ा. रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए सांसद विवेक बंटी साहू ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. रेलमंत्री ने सांसद द्वारा दिए गए रेल सुविधाओं के मांग पत्र पर विस्तार से चर्चा की. सांसद विवेक बंटी साहू ने रेल मंत्री से नरसिंहपुर होते हुए सागर तक रेल्वे लाइन की स्वीकृृति प्रदान करने व छिंदवाड़ा से नागपुर डबल ट्रैक किए जाने की मांग की. सांसद ने दादा धाम एक्सप्रेस को पुनः प्रारम्भ किए जाने की भी रेलमंत्री से चर्चा की.
पातालकोट एक्सप्रेस का स्टॉपेज सोनागिर जी में बने
सांसद विवेक बंटी साहू ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को बताया कि सिवनी से छिन्दवाड़ा होकर फिरोजपुर की ओर जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस सोनागिर जी स्टेशन से गुजरती है, जिसका स्टॉपेज यहां नहीं है. सिवनी, छिन्दवाड़ा, बैतूल, मंडला, नरसिंहपुर इत्यादि जिलों के जैन धर्मावलम्बियों के साथ-साथ सिवनी से लेकर फिरोजपुर तक आने वाले जिलों और इनके आसपास के जिलों में निवासरत श्रध्दालुओं की धार्मिक आस्थाओं को ध्यान में रखते हुए पातालकोट एक्सप्रेस का स्टॉपेज जैन तीर्थ सिद्ध क्षेत्र सोनागिरजी करने की मांग की गई.
दुरन्तो एक्सप्रेस शुरू करने की मांग
सांसद बंटी विवेक साहू ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर दुरंतो एक्सप्रेस को छिंदवाड़ा से मुम्बई चलाए जाने की भी मांग की. इसके साथ ही उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को नागपुर से छिंदवाड़ा और उज्जैन इंदौर तक चलाए जाने की मांग की. पांढुर्णा अब जिला बन गया है और यहां के रेल्वे स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व ट्रेन राप्तीसागर एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, जयंती एक्सप्रेस, पटना एक्सप्रेस, दीक्षा भूमि एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, बागमती एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, गंगाकावेरी एक्सप्रेस, स्वर्णजयंती एक्सप्रेस, बिकानेर एक्सप्रेस, स्वर्णजयंती सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्टापेज थे, जिन्हें कोरोना काल में बंद कर दिया गया था. इन स्टॉपेज को पुनः प्रारम्भ किए जाने की भी सांसद विवेक साहू ने मांग की.