छिन्दवाड़ा. एसपी मनीष खत्री ने बताया कि रिंग रोड में डॉक्टर कान्हा अग्रवाल का पाल्म रिसॉर्ट संचालित किया जाता है. इसी रिसॉर्ट में एक युवक का जन्मदिन मनाया जा रहा था. जन्मदिन में शहर के कई बड़े और अमीरजादों के बच्चे भी शामिल हुए थे. जन्मदिन में बाकायदा केक भी काटा गया लेकिन केक की जगह हुक्का और शराब परोसी गई. इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर दबिश दी गई जहां बिना लाइसेंस महंगी शराब और हुक्का परोसा जा रहा था.
11 लोगों पर मामला दर्ज
पार्टी के लिए शराब का लाइसेंस नहीं होने और अवैध रूप से हुक्का पिलाए जाने पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस दौरान महंगी-महंगी शराब की बोतलों का जखीरा भी नजर आया. इसके पहले भी पुलिस ने छिंदवाड़ा शहर के परासिया रोड में एक हुक्का बार पर दबिश देकर कई लोगों को रंगे हाथों पकड़ा था. अब रिंग रोड में बर्थडे पार्टी के नाम पर हुक्का पार्टी करते हुए युवाओं को पकड़ा है.