मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश में 'बह' रही बच्चों की पढ़ाई, ये क्या नौबत आई, टपकती छत के नीचे पॉलिथीन का सहारा - chhindwara school roof leak

यह है छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी अंचल तामिया के बिजौरी पठार का स्कूल. स्कूल की हालत यह है कि बारिश के मौसम में छतों से पानी टपकने लगता है. बच्चे पॉलिथीन का सहारे पढ़ाई करने को मजबूर हैं.

CHHINDWARA SCHOOL ROOF LEAK
छिंदवाड़ा का स्कूल भवन में भरा पानी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 9:27 AM IST

छिंदवाड़ा:सत्ता में बैठे लोग शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. लेकिन शिक्षा व्यवस्था की हालात क्या है यह आज हम आपको दिखाएंगे. शिक्षा व्यवस्था की ऐसी तस्वीर देख आप चौंक जाएंगे. झमाझम हो रही बारिश के बीच स्कूल की टपकती छत के बीच बच्चों की पढ़ाई किसी भी तरीके से पूरी हो सके इसलिए मास्साब जी पॉलिथीन का जुगाड़ कर बच्चों का भविष्य संवारने का प्रयास कर रहे हैं. मामला आदिवासी अंचल तामिया के बिजौरी पठार स्कूल का है.

बारिश में तिरपाल के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चे (ETV Bharat)

सालों से स्कूल के ऐसे हालात, गुहार की नहीं सुनवाई
स्कूल के शिक्षक राजेंद्र परतेती ने बताया कि, ''करीब 6-7 साल से स्कूल इसी जर्जर स्थिति में है. जब बरसात शुरू होती है कमरों में पानी रिसना शुरू हो जाता है. उन्होंने इसको लेकर ग्राम पंचायत से लेकर अपने विभाग में कई बार आवेदन दिया लेकिन किसी ने स्कूल के हालात सुधरने की तरफ ध्यान ही नहीं दिया. हालत तो ऐसे होते हैं कि जिस दिन बारिश होती है उस दिन बच्चों की छुट्टी करना पड़ता है, क्योंकि बिल्डिंग कब धराशाई हो जाए इसका भरोसा नहीं.''

पॉलिथीन के सहारा पढ़ाई करते बच्चे (ETV Bharat)

डर के साए में पढ़ते हैं बच्चे, पानी खाली करने में गुजर जाता है दिन
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि, ''बरसात के मौसम में हमेशा डर लगा रहता है कि कभी भी उनका स्कूल गिर सकता है. लेकिन पढ़ाई पूरी करने के लिए मजबूरी में वे स्कूल आते हैं. बरसात के दिनों में तो कई बार ऐसे मौके आते हैं कि उनका पूरा दिन स्कूल के कमरों में भरा पानी निकालने में गुजर जाता है. स्कूल में कई बार अधिकारी आते हैं उनसे लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच और नेताओं को भी स्कूल के बच्चों ने स्कूल के हालात सुधारने के लिए आवेदन दिया है. लेकिन उनकी बात कोई नहीं सुनता सिर्फ उन्हें आश्वासन दिया जाता है.''

जर्जर अवस्था में तामिया का सरकारी स्कूल (ETV Bharat)

Also Read:

बंद होते स्कूल को अनोखे तरीके से किया जिंदा, ऐसे टीचर बदल सकते हैं सरकारी स्कूलों की किस्मत

जुगाड़ की नाव में स्कूल जाने की शर्त, देवास में मौत को चैंलेज कर भविष्य संवार रहे बच्चे?

बुरहानपुर में टपरे में शिक्षा व्यवस्था, खस्ताहाल स्कूल की हालत, नहीं आ रहे बच्चे

पॉलिथीन लगाकर कराई जा रही स्कूल में पढ़ाई
बच्चों के सपने पूरे करने में बरसात आड़े ना आए इसलिए पढ़ाई पूरी करने के लिए स्कूल प्रबंधन ने पॉलिथीन का सहारा लिया है. स्कूल शिक्षक ने बताया कि, ''छत के ऊपर भी पालीथिन बिछाया गया है और कमरे के ऊपर भी पालीथिन को लगाया गया है. ताकि किसी तरीके से पानी का टपकना रोक सके. लेकिन इसके बाद भी तेज बारिश होने पर लगातार पानी कमरों में भर जाता है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details