छिंदवाड़ा। देश भर में अमृत भारत योजना के तहत चुनिंदा रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. इसमें रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा भी शामिल है. यहां भी अब पहले से ज्यादा आकर्षक और सर्वसुविधायुक्त रेलवे स्टेशन तैयार किया जाएगाा जिसमें आने वाले यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखा गया है. रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा की डिजाइन फाइनल हो गई है. जिसके बाद वर्तमान रेलवे स्टेशन की जगह नया स्टेशन आकर्षक और क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा होगा.
पीएम मोदी सोमवार को करेंगे शिलान्यास
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के 12 स्टेशनों का चयन हुआ है. इसमें छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है जो आने वाले भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को देश भर के विभिन्न स्टेशनों के स्टेशन उन्नयन कार्य की आधारशिला रखेंगे. जिसमें छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन भी शामिल है.
पूरे देश में 554 स्टेशनों का कायाकल्प
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन का चयन हुआ है. पूरे देश में 554 स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प किया जाना है. स्टेशनों के साथ ही 1500 आरयूबी की नींव भी रखी जानी है. इस ऐतिहासिक अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल भी शामिल है. इस रेल मंडल में शामिल स्टेशनों में से 64 का कायाकल्प किया जाएगा. इसमें सिवनी, पिपरडाही, पिपरडाही चौरई भी शामिल हैं. इसके अलावा दपूमरे नागपुर मंडल के तहत कुल 12 राजनांदगांव, डोंगरगढ़, बालाघाट, सिवनी, नैनपुर, मंडला फोर्ट, छिंदवाड़ा, आमगांव, कामठी, भंडारा रोड, तुमसर रोड एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन भी अमृत भारत योजना के अंतर्गत शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: |