मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब ऐसा होगा छिंदवाड़ा का रेलवे स्टेशन, डिजाइन फाइनल, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

Chhindwara Railway Station : अब बहुत जल्द छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन का नक्शा बदल जाएगा. पहले से ज्यादा आकर्षक और सर्वसुविधायुक्त स्टेशन होगा,यहां आने वाले यात्रियों को लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी.

renovation amrit bharat yojna
पीएम मोदी सोमवार को उन्नयन कार्य की रखेंगे आधारशिला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 6:59 PM IST

छिंदवाड़ा। देश भर में अमृत भारत योजना के तहत चुनिंदा रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. इसमें रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा भी शामिल है. यहां भी अब पहले से ज्यादा आकर्षक और सर्वसुविधायुक्त रेलवे स्टेशन तैयार किया जाएगाा जिसमें आने वाले यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखा गया है. रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा की डिजाइन फाइनल हो गई है. जिसके बाद वर्तमान रेलवे स्टेशन की जगह नया स्टेशन आकर्षक और क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा होगा.

अब ऐसा होगा छिंदवाड़ा का रेलवे स्टेशन

पीएम मोदी सोमवार को करेंगे शिलान्यास

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के 12 स्टेशनों का चयन हुआ है. इसमें छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है जो आने वाले भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को देश भर के विभिन्न स्टेशनों के स्टेशन उन्नयन कार्य की आधारशिला रखेंगे. जिसमें छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन भी शामिल है.

पूरे देश में 554 स्टेशनों का कायाकल्प

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन का चयन हुआ है. पूरे देश में 554 स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प किया जाना है. स्टेशनों के साथ ही 1500 आरयूबी की नींव भी रखी जानी है. इस ऐतिहासिक अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल भी शामिल है. इस रेल मंडल में शामिल स्टेशनों में से 64 का कायाकल्प किया जाएगा. इसमें सिवनी, पिपरडाही, पिपरडाही चौरई भी शामिल हैं. इसके अलावा दपूमरे नागपुर मंडल के तहत कुल 12 राजनांदगांव, डोंगरगढ़, बालाघाट, सिवनी, नैनपुर, मंडला फोर्ट, छिंदवाड़ा, आमगांव, कामठी, भंडारा रोड, तुमसर रोड एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन भी अमृत भारत योजना के अंतर्गत शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

460 करोड़ से वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेगा जबलपुर, नरसिंहपुर-पिपरिया समेत इन स्टेशनों के भी खुले भाग

इंदौर रेलवे स्टेशन देगा एयरपोर्ट को मात, 7 मंजिला नए टर्मिनल में होगी 26 लिफ्ट 17 एस्केलेटर

पीएम मोदी कल सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखेंगे

रेलवे स्टेशनों में कुछ ऐसा होगा

छिंदवाड़ा स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि "अमृत भारत स्टेशन योजना में चिन्हित स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा. जिसमें प्रवेश द्वार का चौड़ीकरण, उच्च स्तरीय प्रकाश व्यवस्था, स्टेशन वेटिंग हॉल का विस्तार, स्टेशन पर उपलब्ध अनुपयोगी स्थान को जोड़ते हुए एग्जीक्यूटिव लाउंज का विस्तार होगा. साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया के प्रत्येक तरफ साइनेज, अप्रोच सड़क का चौड़ीकरण, पैदल चलने वालों के लिए रास्ता, वाहनों का प्रवेश, प्रकाश व्यवस्था के साथ पार्किंग क्षेत्र, स्टेशनों की लैंड स्केपिंग, भूनिर्माण, हरे पैच और स्थानीय कला को बढ़ावा देने के लिए कार्य किए जाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details