छिंदवाड़ा।प्रतिभा को सही मौका और उचित मंच मिले तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. ऐसा ही उदाहरण आदिवासी अंचल तामिया के सरकारी स्कूल में देखने को मिला है. जहां के तीन आदिवासी बच्चों का राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. तामिया के तीन आदिवासी बच्चे रांची में दमखम दिखाएंगे. सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य सत्येंद्र सिंह मरकाम ने बताया कि विभाग को लगातार खेलों में उपलब्धियां प्राप्त हो रही .
रांची में होगी प्रतियोगिता
हाल ही में जिले के खेल परिसर तामिया के 3 विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर की रोड साइकलिंग प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ है. यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 8 से 12 फरवरी 2024 तक झारखंड राज्य के रांची में होगी. जनजातीय कार्य विभाग के जिला कीड़ा प्रभारी अनुरोध शर्मा ने बताया कि रोड साइकिलिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये खेल परिसर तामिया के खिलाड़ी सर्वरी उईके, राजेंद्र, नर्रे और शिव कुमार का चयन किया गया है. लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा मध्यप्रदेश दल के मैनेजर के रूप में खेल परिसर तामिया के मोहसिन खान को चुना गया है.