छिंदवाड़ा।शहर मेंशराब दुकान खोलने का जनता द्वारा विरोध किया जा रहा था. मंगलवार को सौंसर विधायक ने भी जनता के साथ शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया. लोगों के साथ एसडीएम को ज्ञापन देने विधायक भी पहुंचे. जहां विधायक जी गुस्से से आगबबूला हो गए. उन्होंने कहा कि मैं ढाई लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करता हूं. जब मुझसे मिलने का समय एसडीएम के पास नहीं है, तो वे जनता का क्या ही काम करते होंगे ?
जिसके पास जनता के लिए टाइम नहीं है ऐसे एसडीएम को हटा दो
रंगारी सापर एवं सौंसर के वार्ड क्रमांक 14 में नई शराब दुकान खोलने के विरोध में ग्रामीण और महिलाओं ने भजन गाकर गांधीवादी तरीके से आंदोलन शुरू किया. उनके साथ सौंसर विधायक विजय चौरे भी एसडीएम कार्यालय में जनता के साथ ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन SDM वहां से गायब हो चुके थे. इसके बाद विधायक गुस्से से आगबबूला हो गए. विधायक ने कहा कि मैं ढाई लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करता हूं. जिसके पास विधायक से मिलने का समय नहीं है. वह जनता के लिए क्या काम करेगा ? ऐसे एसडीएम को हटा देना चाहिए.
महिलाओं ने प्रशासन को गिफ्ट की चूड़ियां
जब ज्ञापन लेने एसडीएम नहीं आए तो महिलाओं ने भजन कीर्तन के साथ विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रशासन और एसडीएम के लिए चूड़ियां भेंट की. महिलाओं ने कहा कि "इतने दिनों से आंदोलन चल रहा है, लेकिन प्रशासन उनकी ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है. प्रशासन शराब दुकान के लिए संरक्षण दे रहा है. जब उनसे मिलने के लिए महिलाएं आई हैं, तो एसडीएम फरार हो गए. इन्हें चूड़ियां पहन लेना चाहिए."