छिंदवाड़ा।जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद छिंदवाड़ा के विक्की पहाड़े को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हवाई पट्टी में अंतिम दर्शन करते हुए श्रद्धांजलि दी. विक्की पहाड़े पुंछ में वायुसेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हैं. इस हमले में 5 अन्य जवान घायल हुए, इनमें से दो जवान शहीद हो गए. उन्हीं में एक छिंदवाड़ा के विक्की पहाड़े हैं. जिनका पार्थिव शरीर वायुसेना के हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर लाया गया.
सीएम मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि
शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. शहीद विक्की पहाड़े की बड़ी बहन कविता पहाड़े ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा "हमें गर्व है कि हमारा भाई देश के लिए कुर्बान हुआ है. उसका ये बलिदान बेकार नहीं जाएगा. ऐसे बेटे जिस घर में पैदा होते हैं, उस परिवार पर पूरे देश को गर्व होता है. देश में हर घर में हर बहन का भाई, हर मां का बेटा, हर पत्नी का पति ऐसा गर्व कराने वाला होना चाहिए."
सीएम बोले- शहादत बेकार नहीं जाएगी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "विक्की पहाड़े की शहादत बेकार नहीं जाएगी. इसका बदला सरकार लेगी और शहीद के परिजनों को जो सहायता सरकार की तरफ से दी जानी है, उसके लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है. क्योंकि अभी आचार संहिता लगी है." वहीं, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले को भाजपा का राजनीतिक स्टंट बताया था. इस पर मोहन यादव ने चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का यही चरित्र है.