छिंदवाड़ा: साल का अंत और नए साल का आगाज पहाड़ों के एडवेंचर, वाटर स्पोर्ट के मजे के साथ करना चाहते हैं, तो छिंदवाड़ा आपके लिए सबसे बेहतर डेस्टिनेशन हो सकता है. क्योंकि यहां पर 20 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक माचागोरा डैम में जल महोत्सव और तामिया के पातालकोट में एडवेंचर फेस्टिवल होने जा रहा है.
जल महोत्सव में होगी एक्टिविटी
सांसद विवेक साहू ने बताया कि "छिंदवाड़ा जल महोत्सव माचागोरा डैम के पास बाम्हनवाड़ा गांव के जलक्षेत्र में आयोजित हो रहा है. यह महोत्सव 20 से 25 दिसंबर तक चलेगा. इस जल महोत्सव में कई वॉटर एक्टिविटी होंगी. जिसमें मोटर बोट, वॉटर जॉर्बिंग, बनाना राइड और पैडल बोट शामिल है. इसके साथ ही ग्राउंड एक्टिविटी में कमांडो नेट, वाल क्लाइंबिंग, जिप लाइन, पैरासेलिंग, केंपिग होगी. एयर एक्टिविटी में ट्रैम्पोलिन, आर्चरी, एयर गन शूटिंग, पैराग्लाइडिंग व पैरामोटर को शामिल किया गया है.
पातालकोट में होगा एडवेंचर फेस्टिवल
तामिया एडवेंचर फेस्टिवल 2024 का आयोजन 28 दिसबंर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक किया जाएगा. यह फेस्टिवल बेस कैम्प रातेड़ में होगा. यहां पर हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग, जिप लाइन, एटीवी बाइक, 5 रॉक क्लाइबिंग, बर्मा ब्रिज, स्टार गेंजिग, रोप आपेस्टिकल, कमांडोनेट, राइफल शूटिंग, बंजी इंजेक्शन, बंजी पेड, बुल राइड जैसी साहसिक गतिविधियां संचालित की जाएंगी. यहां पर अन्य खेल भी होंगे, जिसमें खो-खो, वॉलीबॉल, ट्रेकिंग शामिल हैं.
पर्यटन को बढ़ावा देने की है कोशिश
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि "जिला प्रशासन, जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से आयोजित इन दोनों आयोजनों का उद्देश्य छिंदवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देना है. छिंदवाड़ा के पर्यटन स्थलों को प्रदेश व देश के सामने लाना है, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक यहां पहुंचे. पर्यटकों व विद्यार्थियों के लिए दोनों स्थानों पर विशेष छूट दी जा रही हैं. खास बात यह है कि दोनों स्थानों पर जाने के लिए छिंदवाड़ा से बसों की व्यवस्था होगी.''