मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

EVM की सुरक्षा पर तिलमिलाए नकुलनाथ, बोले- EC से करूंगा कलेक्टर की शिकायत - Nakulnath Complain To EC

छिंदवाड़ा में ईवीएम की सुरक्षा का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ छिंदवाड़ा कलेक्टर की शिकायत चुनाव आयोग से करने वाले हैं. नकुलनाथ द्वारा ईवीएम सुरक्षा की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग मांगी गई थी, जो कलेक्टर ने उपलब्ध नहीं कराई.

NAKULNATH COMPLAIN TO EC
EVM की सुरक्षा पर तिलमिलाए नकुलनाथ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 6:15 PM IST

EVM की सुरक्षा पर तिलमिलाए नकुलनाथ (ETV Bharat)

छिंदवाड़ा। एमपी की 29 सीटों पर चुनाव संपन्न होने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के साथ रख दिया गया है. सीसीटीवी और प्रशासन द्वारा ईवीएम की सुरक्षा की जा रही है. वहीं छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं. नकुलनाथ छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की शिकायत निर्वाचन आयोग से करने वाले हैं. लोकसभा प्रत्याशी के आवेदन पर कलेक्टर ने गंभीरता नहीं दिखाई, जिसके चलते नकुलनाथ नाराज हो गए.

नकुलनाथ ने मांगी स्ट्रांग रूम की वीडियो

छिंदवाड़ा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ सोमवार को पीजी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का जायजा लेने पहुंचे. पिछले हफ्ते मौसम की बेरुखी के चलते आकाशीय बिजली गिर गई थी. जिससे सीसीटीवी का डिस्प्ले बंद हो गया था. इसके बाद नकुलनाथ ने कलेक्टर से हर दिन की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग मांगी थी, लेकिन कलेक्टर ने नहीं दी. नाराज लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ ने कलेक्टर की शिकायत भोपाल में निर्वाचन आयोग से करने की बात कही है.

नकुलनाथ ने मांगी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग (ETV Bharat)

सत्ता के दुरुपयोग का लगाया आरोप

कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ में बीजेपी पर छिंदवाड़ा समेत मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. नकुलनाथ ने कहा कि 'अकेले छिंदवाड़ा में ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग किया है. हर जगह शराब पैसा बांटकर चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया गया है. छिंदवाड़ा में बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी. राष्ट्रीय स्तर के नेता तक छिंदवाड़ा की जनता और कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ताओं को डराते नजर आए.'

बीजेपी ने कहा चलेगा मोदी मैजिक

भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनौती साबित होती छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में इस बार मोदी मैजिक की उम्मीद है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि मोदी की गारंटी इस बार चलने वाली है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता अमित शाह से लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा में रणनीति तैयार की थी. वहीं कांग्रेस की ओर से कमलनाथ ने मोर्चा संभाला था. बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है, तो कांग्रेस से नकुलनाथ दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details