छिंदवाड़ा: जिले के आदिवासी विकासखंड जुन्नारदेव के एक गांव की दुकान के सामने एक मास्साब यानि की शिक्षक गोंडी लोकगीत पर जमकर थिरकते नजर रहे आ रहे हैं. गांव के ही कुछ लोगों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल पर बनाकर वायरल कर दिया है. जो मास्साब के लिए आफत बन गया है. शिक्षक अर्धनग्न अवस्था में लूंगी डांस करते हुए जमकर ठुमके लगा रहे हैं. आरोप है कि मास्साब शराब के नशे में इतने धुत थे कि उन्हें किसी बात का होश नहीं था.
शराब के नशे में लूंगी डांस कर रहे मास्साब
जुन्नारदेव विकासखंड में पदस्थ एक शिक्षक का शराब के नशे में डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया है. जो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. विकासखण्ड के ग्राम खिडकी कनेरी के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक सीताराम उइके का ग्राम की एक दुकान में शराब के नशे में डांस करते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की थी. बीईओ द्वारा शिकायत आधार पर प्रतिवेदन बनाकर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को भेज दिया गया है.
यहां पढ़ें... |