छिंदवाड़ा। एमपी में अक्सर गौवंशों को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आती है. कभी उन्हें बंदी बनाकर दूसरे राज्य ले जाया जाता है, तो कई बार उनको मारा जाता है. ऐसा ही एक मामला छिंदवाड़ा जिले के चौरई से सामने आया है. जहां चौरई के लमानगुढ़ी में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा गौवंश काटने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के घर बुलडोजर भी चलाया है.
गौरक्षा संगठन ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा
हिंदू संगठन गौ रक्षा की गुड्डा रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर जानकारी शेयर थी कि उन्हें किसी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी. इस घर में कई दिनों से गाय काटने का काम किया जा रहा है. मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के नेताओं ने एक विशेष समुदाय के युवक को रंगे हाथों गाय काटते पकड़ा. उसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था.