छिंदवाड़ा:आदिवासी विकासखंड अमरवाड़ा के डूंगरिया रैय्यत के सरकारी स्कूल में कलेक्टर खुद टीचर बनकर पहुंचे. स्कूल में कलेक्टर को देख सभी टीचर सख्ते में आ गए. इतना ही नहीं कलेक्टर के पहुंचने से स्कूल के शिक्षा के हालातों की पोल खुली. इस स्कूल के सातवीं में पढ़ने वाले बच्चों को हिंदी भी पढ़ना नहीं आ रहा था. जब कलेक्टर ने देखा कि बच्चों को पढ़ना भी नहीं आ रहा है, तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए टीचर का इंक्रीमेंट रोक दिया.
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने शनिवार को विकासखंड अमरवाड़ा के एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला डुंगरियारैयत में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता का जायजा लिया. कलेक्टर ने बच्चों से हिंदी की पुस्तक पढ़ने को कहा तो बच्चे हिंदी ठीक से नहीं पढ़ पाए. इसके बाद कलेक्टर ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए संबंधित माध्यमिक शिक्षक राजकुमार डहेरिया के दो वेतन वृद्धि व प्राथमिक शिक्षक ज्ञानदास इनवाती की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए.