रायपुर: राजधानी रायपुर में एक बार फिर सहायक शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में महिला शिक्षक आज सुबह होते ही सड़कों पर उतर गईं. महिला शिक्षक सरकार से समायोजन की मांग करते हुए वित्त मंत्री के बंगले तक पहुंच गए. नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए सहायक शिक्षकों ने कहा कि उनकी मांगों पर सरकार कब विचार करेगी. नाराज शिक्षकों का कहना था कि दी गई नौकरी को बचाने के लिए सरकार से गुहार लगा रही हैं लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शिक्षकों का कहना था कि अगर सरकार उनका समायोजन कर देती है तो वो अपना आंदोलन खत्म कर देंगे.
बर्खास्त शिक्षकों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी का घेरा बंगला, समायोजन की फिर उठाई मांग - CHHATTISGARH TEACHERS PROTEST
बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों ने शनिवार को एक बार फिर प्रदर्शन किया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 18, 2025, 10:26 AM IST
|Updated : Jan 18, 2025, 1:48 PM IST
बीएड सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन:बीएड सहायक शिक्षक लगातार अपने समायोजन की मांग कर रहे हैं. मंत्री के बंगले का घेराव करने पहुंचे सहायक शिक्षकों का कहना है कि उनकी मांग सुनने के लिए कोई भी तैयार नहीं है. शिक्षकों का कहना है वो लंबे वक्त से परिवार के साथ सर्दी के मौसम में बच्चों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बाहर डटे शिक्षकों की मांग है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए.
कांग्रेस ने किया शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन:बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों के आंदोलन को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है. बीते दिनों सहायक शिक्षकों के मंच पर खुद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश भी पहुंचे थे. मंच से भूपेश बघेल ने कहा था कि ये पहली ऐसी सरकार है जो दी गई नौकरी को युवाओं से छीन रही है.