छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बर्खास्त शिक्षकों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी का घेरा बंगला, समायोजन की फिर उठाई मांग - CHHATTISGARH TEACHERS PROTEST

बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों ने शनिवार को एक बार फिर प्रदर्शन किया.

CHHATTISGARH TEACHERS PROTEST
वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बंगला घेरा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2025, 10:26 AM IST

Updated : Jan 18, 2025, 1:48 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में एक बार फिर सहायक शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में महिला शिक्षक आज सुबह होते ही सड़कों पर उतर गईं. महिला शिक्षक सरकार से समायोजन की मांग करते हुए वित्त मंत्री के बंगले तक पहुंच गए. नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए सहायक शिक्षकों ने कहा कि उनकी मांगों पर सरकार कब विचार करेगी. नाराज शिक्षकों का कहना था कि दी गई नौकरी को बचाने के लिए सरकार से गुहार लगा रही हैं लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शिक्षकों का कहना था कि अगर सरकार उनका समायोजन कर देती है तो वो अपना आंदोलन खत्म कर देंगे.

बीएड सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन:बीएड सहायक शिक्षक लगातार अपने समायोजन की मांग कर रहे हैं. मंत्री के बंगले का घेराव करने पहुंचे सहायक शिक्षकों का कहना है कि उनकी मांग सुनने के लिए कोई भी तैयार नहीं है. शिक्षकों का कहना है वो लंबे वक्त से परिवार के साथ सर्दी के मौसम में बच्चों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बाहर डटे शिक्षकों की मांग है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बंगला घेरा (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांग्रेस ने किया शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन:बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों के आंदोलन को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है. बीते दिनों सहायक शिक्षकों के मंच पर खुद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश भी पहुंचे थे. मंच से भूपेश बघेल ने कहा था कि ये पहली ऐसी सरकार है जो दी गई नौकरी को युवाओं से छीन रही है.

छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण पर घमासान, मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस का हल्ला बोल
महिला शिक्षकों की बिगड़ी तबीयत, अनशन पर हैं बीएड डिग्री वाले सहायक शिक्षक
छत्तीसगढ़ के मंत्री का महिलाओं पर तेवर, कहा-उठा के फिकवा देंगे, महिलाओं ने दी सत्ता से हटाने की चेतावनी
Last Updated : Jan 18, 2025, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details