राजनांदगांव पशु क्रूरता केस में मौत पर बोले रमन सिंह, पुलिस कर रही जांच - Rajnandgaon News
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने आज राजनांदगांव का एकदिवसीय दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वैष्णव समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और सामाजिक बंधुओं की मौजूदगी में सामाजिक भवन का लोकार्पण किया. साथ ही डोंगरगढ़ के बेलगांव में कथित पशु क्रूरता के केस को लेकर भी बड़ी बात कही है.
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज एकदिवसीय दौरे पर राजनांदगांव पहुंचे. उन्होंने शहर के चिखली में वैष्णव समाज के भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान वैष्णव समाज के लोगों को उन्होंने संबोधित किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता-पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
वैष्णव समाज के भवन का किया लोकार्पण : पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा, "जिला वैष्णव समाज के भवन का लोकार्पण किया गया है. 20 लाख रुपए की लागत से यह भवन बना है. यहां इतनी तेज बारिश में भी उत्साह के साथ समाज के लोग यहां मौजूद रहे, यह खुशी की बात है. समाज को मैंने शुभकामनाएं दी."
"वैष्णव समाज की एक परंपरा रही है कि राजनांदगांव में हमारे पूर्व राजा चाहे घासीदास हो, सर्वेश्वर दास हो या दिग्विजय दास हो. इनसे बड़ी चीजें राजनांदगांव को सौगात में मिली है. रायपुर के पानी टंकी के निर्माण से लेकर वहां के संग्रहालय के निर्माण तथा रेलवे की राजनांदगांव में शुरुआत, बीएनसी मिल का काम और महाविद्यालय जैसे ना जाने सैकड़ों काम हुए. आसपास के क्षेत्र में बहुत बेहतर काम हुआ." - डॉ रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़
पशु क्रूरता केस को लेकर कही बड़ी बात : बीते दिनों जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बेलगांव में कथित पशु क्रूरता के केस में एक युवक की मौत हो गई. इसे लेकर कांग्रेस ने जांच कमेटी बनाई है. जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा, "पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. हर विषय पुलिस की जांच होगी और कोई नया तथ्य आएगा तो उसको देखते हैं."
वैष्णव समाज के भवन के उद्घाटन में समाज के पदाधिकारी और पूर्व सांसद मधुसूदन यादव सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष निवास में डॉ रमन सिंह ने भाजपा कार्यकर्ता-पदाधिकारियों से मुलाकात की. जिसके बाद वे शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए.