बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव बुधवार को बिलासपुर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों को लेकर बड़ा संकेत दिया.
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव तारीख की घोषणा जल्द:डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरकार की तैयारी पूरी हो गई है. नगरीय निकाय, जनपद से लेकर ग्राम पंचायत के पदों का आरक्षण का काम पूरा हो गया है. अब आगे का काम राज्य निर्वाचन आयोग को करना है.
राज्य सरकार की तरफ से चुनाव का सारा काम कर लिया है. आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आगे की कार्यवाही राज्य निर्वाचन आयोग को करनी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन की तिथि 18 जनवरी घोषित की है. सरकार की मंशा है कि फरवरी में नगरीय व पंचायत चुनाव एक साथ कर लिये जाए.-अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
फरवरी में हो सकते हैं चुनाव: साव ने नगरीय निकाय चुनावों के साथ ही पंचायत चुनाव तारीखों के बारे में भी कहा. उन्होंने कि सरकार की इच्छा है कि नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव एक साथ करा लिया जाए. जिसके बारे में चुनाव आयोग को बता दिया गया है. उपमुख्यमंत्री के बयान के बाद राजनीतिक से लेकर प्रशासनिक हलके में हलचल तेज हो गई है.
18 जनवरी को चुनाव तारीखों का हो सकता है ऐलान:18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो रहा है. इससे पहले 15 जनवरी की तारीख तय की गई थी, जिसे आगे बढ़ा दिया गया. 18 जनवरी को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग प्रेस कॉनफ्रेंस कर चुनाव तारीखों का ऐलान कर सकता है. इससे पहले बीते 6 जनवरी को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के कुल वोटरों की संख्या जारी की थी. इस सूची के अनुसार 1 जनवरी 2025 की स्थिति में छत्तीसगढ़ में कुल 2.11 करोड़ मतदाता है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर मतदाता सूची की जानकारी दी थी.