रायपुर:लोकसभा चुनाव 2024 से पहले छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. चुनाव आयोग की ओर से आचार संहिता लगाने के पहले ही गृह विभाग ने बड़ा फेरबदल किया है. विभाग ने राज्य पुलिस सेवा के 76 अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है. राज्य पुलिस सेवा के 76 अधिकारियों में 5 एडिशनल एसपी को सीएम सुरक्षा की सुरक्षा के लिए भेजा गया है.
दरअसल, प्रदेश में लंबे समय से तैनात कई अधिकारियों को एक जिले से हटाकर दूसरे जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही साल 2013 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी अभिषेक महेश्वरी का सुकमा ट्रांसफर किया गया है. रायपुर के ग्रामीण एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर को बिलासपुर की कमान सौंपी गई है. जबकि 2014 बैच के अनुराग झा को रायपुर का यातायात और प्रोटोकॉल एडिशनल एसपी बनाया है.
जानिए किसका हुआ कहां तबादला: गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार एडिशनल एसपी सुशील कुमार नायक को बालोद जिले से हटाकर धमतरी जिले का एडिशनल एसपी बनाया गया है. एडिशनल एसपी हरीश कुमार यादव को बलोदा बाजार भाटापारा से ट्रांसफर कर उप सेनानी अधिकारी दूसरी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सकरी जिला बिलासपुर में तबादला किया गया है.
एडिशनल एसपी रिचा मिश्रा को आईयूसीएडब्ल्यू बलरामपुर रामानुजगंज से हटाकर एडिशनल एसपी जिला दुर्ग बनाया गया है. एडिशनल एसपी महेश्वर नाग का जगदलपुर से तबादला कर उप सेनानी 16वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल नारायणपुर तबादला किया गया है. एडिशनल एसपी पंकज पटेल को बेमेतरा जिले से हटाकर मुंगेली ट्रांसफर किया गया है. एडिशनल एसपी आदित्य पांडेय को ऑपरेशन कैंप बासागुड़ा जिला बीजापुर से हटाकर एडिशनल एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा में रायपुर भेजा गया है. एडिशनल एसपी अर्चना झा को बिलासपुर से हटाकर एडिशनल एसपी जगदलपुर बनाया गया है.
इनका भी हुआ ट्रांसफर: इसके साथ ही एडिशनल एसपी चंचल तिवारी को आईयूसीएडब्ल्यू रायपुर से हटाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस मुख्यालय नया रायपुर भेजा गया है. एडिशनल एसपी सचिंद्र चौबे को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर से हटाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैनपाट के रूप में ट्रांसफर किया गया है. एडिशनल एसपी ज्ञानेंद्र कुमार अवस्थी को राजभवन सुरक्षा रायपुर से हटाकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा पुलिस मुख्यालय रायपुर भेजा गया है. एडिशनल एसपी गायत्री सिंह को सक्ती से हटकर उप सेनानी तीसरी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल अमलेश्वर जिला दुर्ग भेजा गया है. एडिशनल एसपी निवेदिता पाल शर्मा को सारंगढ़ रायगढ़ बिलाईगढ़ से हटाकर उप सेनानी चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना रायपुर ट्रांसफर किया गया है. एडिशनल एसपी गौरव मंडल को जिला सुकमा से हटाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा रायपुर भेजा गया है.